संभल की रिपोर्ट के बीच जान लीजिए कितनी है जिले की आबादी? 14 साल पुरानी रिपोर्ट में है ये जानकारी
UP News: साल 2011 की जनगणना के अनुसार संभल जिले की डेमोग्राफी पर नजर डाली जाए तो इसमें कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं. साल 2011 की जनगणना की मानें तो संभल जिले का क्षेत्रफल 2453.30 वर्ग किमी था.

उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा को लेकर तीन सदस्यीय समिति ने करीब 450 पन्नों की जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है. सीएम योगी को सौंपी गई रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. जिसके अनुसार संभल में साल 1947 में 45 फीसदी आबादी थी, जो अब 2025 में 15 फीसदी रह गई है. जिसे लेकर हर कोई संभल की आबादी को जानना चाहता है, इस खबर में आपको संभल जिले की आबादी के बार में बताएंगे.
अगर साल 2011 की जनगणना के अनुसार संभल जिले की डेमोग्राफी पर नजर डाली जाए तो इसमें कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं. साल 2011 की जनगणना की मानें तो संभल जिले का क्षेत्रफल 2453.30 वर्ग किमी था और इस दौरान यहां परिवारों की संख्या 360419, घरों की संख्या 73369, नगर पंचायतों की संख्या 5, ग्राम पंचायतों की संख्या 556, पुरुष जनसंख्या 1161093, महिला जनसंख्या 1031840 और कुल जनसंख्या 2192933 थी. इसके साथ ही इस दौरान यहां पर नगरपालिकाओं की संख्या 3 और गांवों की संख्या 993 रही थी.
बता दें कि इस समय यूपी की राजनीति में संभल जिला चर्चा में हैं और इसकी मुख्य वजह संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट है जो सीएम योगी को सौंपी गई है. 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग ने संभल हिस्सा के बाद सौंपी 450 पन्नों की जांच रिपोर्ट में कई ऐसे खुलासे किए हैं जो सभी को चौंका रहे हैं. जिसमें सबसे बड़ा दावा ये किया गया है कि संभल में सिर्फ 15 प्रतिशत हिंदू परिवार बचे हैं जो आजादी के समय 45 फीसदी थी. वहीं इसमें कहा गया है कि आजादी के समय संभल नगर पालिका क्षेत्र में 55% मुस्लिम रहते थे जो आज लगभग 85% हो गए हैं.
वहीं इस रिपोर्ट में बताया गया है कि संभल में साल 1947, 1948, 1953, 1958, 1962, 1976, 1978, 1980, 1990, 1992, 1995, 2001, 2019 में दंगे हुए. आजादी के बाद से कुल 15 दंगे संभल में हुए. इसके साथ ही दावा किया गया है कि संभल कई सारे आतंकवादी संगठनों का अड्डा बन चुका है, अलकायदा, हरकत उल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकवादी संगठन संभल में पैर पसार चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















