एक्सप्लोरर
सब्जी की दुकान पर बेच रहा था शराब, पुलिस ने धरा
यहां रुद्रपुर की सब्जी मंडी में सब्जी की जगह अवैध शराब बेची जा रही थी। पुलिस ने लोगों को अवैध शराब बेचने के आरोप में एक युवक को हिरासत में भी लिया है।

एबीपी गंगा। यहां रुद्रपुर की सब्जी मंडी में सब्जी की जगह अवैध शराब बेची जा रही थी। पुलिस ने लोगों को अवैध शराब बेचने के आरोप में एक युवक को हिरासत में भी लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है और युवक को गिरफ्तार कर लिया है। रुद्रपुर कोतवाली के एस एस आई भुवन चंद्र जोशी ने बताया कि पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि रुद्रपुर की सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान पर एक युवक द्वारा अवैध कच्ची शराब बेची जा रही है। जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही अवैध कच्ची शराब को भी बरामद कर लिया है। आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















