एक्सप्लोरर
प्रियंका गांधी का UP सरकार पर हमला, गन्ना किसानों का भुगतान नहीं करने का लगाया आरोप
गन्ना किसानों के भुगतान के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने UP सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने ट्वीटकर बीजेपी पर गन्ना किसानों का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया .

गन्ना किसान आत्महत्या मामला..मैंने 2 दिन पहले ही सरकार को इसके लिए आगाह किया था। सोचिए इस आर्थिक तंगी के दौर में भुगतान न पाने वाले किसान परिवारों पर क्या बीत रही होगी। लेकिन भाजपा सरकार अब 14 दिन में गन्ना भुगतान का नाम तक नहीं लेती। 2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 5, 2020
गुरुवार को मुजफ्फरनगर थाना भौंरा कला क्षेत्र के कस्बा सिसौली में एक गन्ना किसान ने पेड़ पर लटककर अपनी जान दे दी. किसान का नाम ओमपाल (50) था. बताया जा रहा है कि खेत में गन्ने की फसल खड़ी थी और चीनी मिल से पर्ची नहीं आ रही थी. उसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, इसी तनाव में आकर किसान ने आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें:
एटलस साइकिल कंपनी को श्रम विभाग ने भेजा नोटिस,पूछा-क्यों पड़ी ले ऑफ की जरूरत हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
Source: IOCL























नई दिल्ली: गन्ना किसानों के भुगतान के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर गन्ना किसानों को बकाये का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है. ट्वीट कर उन्होंने कहा कि 14 दिनों में भुगतान का दावा करने वाली बीजेपी अब खामोश बैठी है.
शुक्रवार को प्रियंका गांधी ने मुजफ्फरनगर जिले में एक किसान की कथित खुदकुशी से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया और प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा, 'अपनी गन्ने की फसल को खेत में सूखता देख और पर्ची न मिलने के चलते मुजफ्फरनगर के एक गन्ना किसान ने आत्महत्या कर ली. बीजेपी का दावा था कि 14 दिनों में पूरा भुगतान दिया जाएगा, लेकिन हजारों करोड़ रुपया दबाकर चीनी मिलें बंद हो चुकी हैं.'
उन्होंने आगे लिखा, ' मैंने 2 दिन पहले ही सरकार को इसके लिए आगाह किया था. सोचिए इस आर्थिक तंगी के दौर में भुगतान न पाने वाले किसान परिवारों पर क्या बीत रही होगी, लेकिन बीजेपी सरकार अब 14 दिन में गन्ना भुगतान का नाम तक नहीं लेती.'