आगरा में चांदी चोरी होने की सूचना से सख्ते में आई पुलिस, जांच में 200 किलो चांदी निकली गिल्ट
आगरा में 16 किलो चांदी चोरी होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची तो उसे 200 किलो चांदी का सामान मिला. जांच कराने पर यह गिल्ट निकला.

आगराः आगरा शहर की पुलिस को 16 किलो चांदी चोरी की खबर ने सख्ते में डाल दिया. चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो करीब 200 किलो से ज्यादा चांदी का सामान मिला. लेकिन जांच में यह गिल्ट निकला.
दरअसल हुआ यूं कि राजस्थान जा रही एक बस जब गुरुवार देर शाम आगरा सदर थाना क्षेत्र स्थित रानी लक्ष्मीबाई चौराहे पर रुकी तो शिकायतकर्ता कमल सिंह ने पुलिस को 16 किलो चांदी चोरी होने की सूचना दी. सूचना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच की तो पुलिस सन्न रह गई.
जांच में निकला गिल्ट पुलिस को करीब 200 किलो से ज्यादा चांदी उसी बस में मिली. हालांकि सीओ सदर महेश कुमार का कहना है कि रात में ही सुनार को बुलवाकर जांच कराने पर पता चला कि वह धातु चांदी नहीं गिल्ट है और सुबह भी एक बार और जांच कराई गई उसमें भी यह धातु गिल्ट ही निकली.
सूचना देने वाले की बात निकली झूठी झूठ सीओ सदर का कहना है कि शिकायत करने वाले कमल सिंह नामक व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह माल उसने राम वर्मा नामक एक सुनार से खरीदा है. सुनार से पूछताछ के बाद सुनार ने उस व्यक्ति को माल बेचे जाने पर इंकार कर दिया.
पुलिस की इस कार्यवाही पर कहीं ना कहीं सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं कि जब शिकायत करने वाले व्यक्ति की बात गलत निकली तो उसी पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई . माल बेचने से इनकार करने वाले व्यापारी को थाने में क्यों बैठा कर रखा गया और सबसे बड़ा सवाल है कि रात में मिली चांदी सुबह हो गई. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह भी पढ़ें-
बोतल डॉन खान मुबारक की अवैध संपत्तियों पर चला बुलडोजर, मुंबई के अंडरवर्ल्ड में मची खलबली
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















