पीएम नरेंद्र मोदी ने जैविक खेती करने वाले उन्नाव के किसान अरविंद निषाद से की बात, जानें क्या कहा
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्नाव में रहने वाले किसान अरविंद निषाद से बात की. किसान अरविंद निषाद जैविक खेती करते हैं. पीएम मोदी ने किसान अरविंद निषाद को पॉलिथीन का प्रयोग ना करने का सुझाव भी दिया.

उन्नाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जैविक खेती करने वाले किसान अरविंद निषाद से बातचीत की. उन्नाव जिले के सिकंदरपुर सरोसी के रहने वाले किसान अरविंद निषाद से प्रधानमंत्री मोदी ने सीधी बात की. पीएम मोदी ने किसान अरविंद निषाद से जैविक खेती के बारे में बातचीत की. पीएम से बातचीत के दौरान अरविंद ने अपने अनुभव साझा किए और खेती में उगाए गए उत्पादों को पीएम मोदी को दिखाया.
पीएम ने पॉलिथीन का प्रयोग ना करने का सुझाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान अरविंद निषाद को पॉलिथीन का प्रयोग ना करने का सुझाव भी दिया. किसान अरविंद ने कहा की उनका लक्ष्य है की लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिलें, इसे लेकर वो किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
किसान अरविंद जैविक खेती कर रहे हैं
बता दें कि, किसान अरविंद जैविक खेती कर रहे हैं और समूह के जरिए किसानों को जोड़ भी रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी से बात कर किसान अरविंद बेगद खुश नजर आए. किसान अरविंद निषाद ने कहा की वो कई चीजों की जैविक खेती कर रहे है और सीथ ही अन्य किसानों को भी जागरूक कर रहे हैं.
जिला प्रशासन कर रहा है जागरूक
डीएम रविन्द्र कुमार ने कहा की किसान अरविंद जैविक खेती कर रहे हैं. जिला प्रशासन लगातार किसानों को जैविक खेती के लिए जागरूक कर रहा है. डीएम ने बताया की ये उन्नाव के लिए बेहद गौरव की बात है कि देश से जो 6 किसान चुने गए थे उसमें उन्नाव जिले के किसान अरविंद से प्रधानमंत्री ने बात की है. जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए हम लोग पिछले एक साल से काम कर रहे थे. जैविक खेती करने को लेकर किसानों को प्रोत्साहित भी किया गया है.
ये भी पढ़ें:
UP Coronavirus Update: सामने आए 15747 नए केस, 312 मरीजों की हुई मौत
कोरोना काल में मिसाल बना प्रयागराज का ये परिवार, जानें- कैसे 26 लोगों ने दी महामारी को मात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















