हॉरर-कॉमेडी फिल्म में काम करने के बारे में कभी नहीं सोचा था: कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी जल्द ही उनकी आने वाली फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में दिखाई देने वाली है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी एक अलग ही भूमिका में नजर आएगी। फिल्म 22 मई, 2020 को रिलीज होगी।

मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। हॉरर कॉमेडी जैसी फिल्म में कियारा आडवाणी ने कभी नहीं सोचा थी की वो काम करेगी। कियारा आडवाणी की दो फिल्में अगले कुछ महीनों में आ रही हैं। कियारा 'लक्ष्मी बॉम्ब' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी और 'भूल भुलैया 2' में भी वो कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ी में नजर आएगी।

मुंबई में बुधवार को मीडिया के साथ बातचीत में कियारा ने कहा, "मैंने कभी भी इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में काम करने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन 'लक्ष्मी बॉम्ब' के बाद 'भूल भुलैया2' आ रही है, ये दोनों ही काफी अलग तरह की फिल्में हैं, इसलिए मैं बहुत खुश हूं।"

'लक्ष्मी बॉम्ब' के बारे में कियारा ने कहा, "हमने इसमें अपना सबसे बेस्ट दिया है और हम इसे बहुत एंटरटेन बनाने की हम उम्मीद करते हैं क्योंकि मुझे यकीन है कि उम्मीदें काफी ज्यादा होंगी। मैं अक्षय कुमार सर की 'भूल भुलैया' की बहुत बड़ी फैन हूं। ये पहली हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसे मैंने देखा था।"
'भूल भुलैया 2' के निर्देशक अनीस बज्मी हैं और भूषण कुमार इसके निर्माता है। ये साल 2007 में आई हिट फिल्म 'भूल भुलैया' की सीक्वेल है, अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म को प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था। 'भूल भुलैया 2' 31 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























