एक्सप्लोरर
ग्रेटर नोएडा: लूटपाट की बढ़ती वारदातों से सनसनी, कपड़े के शोरूम को बंदूक की नोंक पर बदमाशों ने लूटा
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में स्थित COBB नाम के कपड़े के शोरूम में बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।

ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक के बाद एक लूट की वारदातों से इलाके में सनसनी फैल गई है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र का है, जहां चार बदमाशों ने तमंचे के दम पर COBB के शोरूम में लूट की वारदात को अंजाम दिया।

लूटपाट के बाद बदमाश मौका-ए-वारदात से फरार हो गए। पुलिस की मानें, तो सभी बदमाश अपनी पहचान छुपाने के लिए हेलमेट लगा कर शोरूम में दाखिल हुए और 15000 रुपये नगद लूट कर फायर करते हुए भाग हो गए। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस FIR दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।

ग्रेटर नोएडा दादरी के GT रोड से लगे हुए COBB का यही शोरुम है, जहां बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और उन्हें कोई रोकने की कोशिश न करे, इसलिए फायर करते हुए फरार हो गए। फिलहाल वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शोरूम का जायजा लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी ।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























