Watch: प्रेमी के साथ पति की हत्या करने वाली मुस्कान को वकीलों ने पीटा, साहिल पर भी बरसे लात-घूंसे
UP News: मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति के 15 टुकड़े करने वाली आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की वकीलों ने पिटाई कर दी. पुलिस ने दोनों को बमुश्किल वकीलों के चंगुल से छुड़ाया.

Meerut Murder Case: मेरठ में अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को 15 टुकड़ों में काटने वाली आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी की वकीलों ने पिटाई की है. प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के मामले में कोर्ट पहुंची आरोपी मुस्कान और उसके पति को वकीलों ने जमकर पीटा है. इसका वीडियो भी सामने आया है, जहां पुलिस ने बामुश्किल दोनों को वकीलों के चंगुल से बचाया है.
बता दें कि एक दिन पूर्व ही दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा हुआ था. इस मामले में मेरठ में पुलिस एबीपी न्यूज से बातचीत में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि सौरभ की हत्या की नशे में की गई. पुलिस ने बताया कि साहिल के साथ मुस्कान भी ड्रिंक करती थी. घर से शराब की बोतल भी बरामद हुई है.
मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा, 'जब सौरभ कई दिनों तक माता पिता से मिलने नहीं पहुंचा तो उन्हें चिंता हुई और उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि मुस्कान वापस आ गई और उसने अपने माँ बाप को एक झूठी कहानी सुनाई और कहा कि सौरभ के घर वालो ने उसकी हत्या कर दी. जब परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला की मुस्कान ने ही अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या की है.' पुलिस अब पूरी चैन जोड़ने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि नवंबर में ही सौरभ को मारने की योजना मुस्कान ने बना ली थी.
#BREAKING | मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के मामले में कोर्ट में मुस्कान और साहिल को वकीलों ने पीटा
देखिए 'रणनीति' शीरीन (@Sheerin_sherry) के साथ https://t.co/smwhXUROiK #Crime #Meerut #Murder #Killer #BreakingNews pic.twitter.com/tIgg7Z1EEA
">
नवंबर में ही बना ली थी हत्या की योजना
पुलिस की माने तो नवंबर में मुस्कान ने हत्या की योजना बना ली थी और 22 फरवरी को मीट काटने के नाम पर दो चाकू खरीदे थे और डॉक्टर से झूठ बोलकर नींद की दवा लिखवाई थी. एक बार पहले भी नींद की दवा दी थी लेकिन वो सोया नहीं जिसकी वजह से पहले प्लान फेल हो गया. इसके बाद तीन मार्च की शाम को फिर नींद की दवा दी और फिर वो सो गया जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया.
सौरभ और मुस्कान की 2019 में बेटी हुई और 2019 में मुस्कान की मुलाक़ात साहिल से हुई और फिर दोनों में प्यार शुरू हुआ. फिर 2021 में सौरभ को इसकी जानकारी हो गई थी, उसने तलाक भी कोर्ट में फाइल किया था लेकिन मुस्कान तलाक नहीं चाहती थी. लेकिन जब वह जिद पर अड़ गया तो उसे मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ें: 'लड़की ही बदतमीज थी हमारी' मेरठ में पति की हत्या करने वाली मुस्कान की मां ने खोल दी पूरी पोल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























