Basti: देवरिया के बाद अब बस्ती में गहराया जमीन का विवाद, दो पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर, तीन गिरफ्तार
Land Dispute: देवरिया के बाद अब बस्ती में जमीन विवाद का मामला बढ़ गया. जानलेवा हमले की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

UP Crime News: उत्तर प्रदेश में जमीन का विवाद (Land Dispute) लगातार बढ़ रहा है. जमीन के लिए लोग जानी दुश्मन बन रहे हैं. देवरिया (Deoria) की घटना के बाद अब बस्ती (Basti) में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले. जमीन विवाद में मारपीट का पुटेज सामने आया है. मामला सोनहा थाना क्षेत्र के तहसील भानपुर का है. पीड़ित तिलक राम ने थाने में तहरीर दी है. उसने बताया कि गांव के रमेश पुत्र ओरीलाल से जमीन का विवाद चल रहा है.
जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट
आज (मंगलवार) सुबह रमेश पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर धावा बोल दिया. परिवार के सदस्यों की लाठी-डंडों और हॉकी से पिटाई की गई. घर में लूटपाट भी की गई है. हमलावरों ने परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट में चचेरे भाई दीपक पुत्र राजद के सिर में काफी चोट आई है. पत्नी गुड़िया की पिटाई के बाद गले का मंगलसूत्र लूट लिया गया. तिलक राम का भी दबंगों ने सिर फाड़ दिया. मारपीट में दाहिने हाथ की उंगली टूट गई और पैर पर भी चोट लगी है.
एक्शन में पुलिस, आरोपियों ने छोड़ा गांव
शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने हमलावरों की धर पकड़ शुरू कर दी. सोनहा पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है. तिलक राम ने रमेश पुत्र ओरीलाल, अवधेश पुत्र समेश, आलोक पुत्र रमेश, प्रमोद पुत्र रमेश समेत कई लोगों को आरोपी बनाया है. डीएसपी प्रीति खरवार ने घटना की जानकारी मिलने के बाद थानेदार को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. सोनहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की घर पकड़ शुरू कर दी. पुलिस की कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया. ज्यादातर आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. बताया जा रहा है जमीन विवाद में दोनों पक्षों के बीच काफी दिनों से रंजिश चली आ रही है.
Source: IOCL





















