सैफ अली खान ने एक्स वाइफ अमृता सिंह को लेकर कही बड़ी बात, जानें- अब कैसा है दोनों का रिश्ता
सैफ अली खान का उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह से अब भी दोस्ती का रिश्ता है। खान ने 1991 अपनी उम्र से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी कर ली थी। जिस समय सैफ ने शादी की उस वक्त सैफ महज 20 साल के थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। ये तो हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने दो शादियां की हैं लेकिन ये बेहद कम लोग ही जानते हैं कि सैफ का अपनी एक्स वाइफ से दोस्ती का रिश्ता अब भी कायम है। सैफ अक्सर अपनी एक्स वाइफ अमृता का जिक्र कर ही देते हैं ऐसा ही कुछ देखने मिला जब सैफ ने एक इंटरव्यू में अमृता की तारीफों के पुल बांध दिए।

हाल ही में सैफ अली खान ने मिड डे को एक इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान सैफ ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ के लेकर खुलकर बात की। इसी दौरान अपनी एक्स वाइफ अमृता सिंह को लेकर सैफ ने कहा कि, मैं घर से भाग गया था, मैंने 20 साल की उम्र में शादी कर ली थी और मुझे अपनी एक्स वाइफ अमृता को क्रेडिट देना पड़ेगा क्योंकि वो एकलौती ऐसी थीं, जिन्होंने मुझे फैमिली, काम और बिजनेस को संजीदगी से लेना सिखाया।'

आपको बता दें कि सैफ अली खान ने 1991 अपनी उम्र से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी कर ली थी। जिस समय सैफ ने शादी की उस वक्त सैफ महज 20 साल के थे।

13 साल तक साथ रहने के बाद आखिरकार दोनों ने तलाक ले लिया। सैफ और अमृता के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हैं। सैफ के अपने बच्चों से आज भी काफी अच्छे रिश्ते हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























