Kanpur News: विकास दुबे के परिजनों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 11 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपति की जब्त
UP News: कानपुर में पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममगाई (Swapnil Mamgai) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो साल पहले मारे गए विकास दुबे के बेटे की 10 करोड़ 25 लाख 88 हज़ार 910 रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है.

Kanpur News: कानपुर देहात के तेज़ तर्रार पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममगाई (Swapnil Mamgai) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 साल पहले एसटीएफ एनकाउंटर में मारे गए खुख्यात अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) के परिवार के सदस्यों की करोड़ो रुपयों की अवैध संपत्ति को जब्त करवा दिया. बताया जा रहा है कि ये संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की गई थी. विकास दुबे के बेटे बहन और बहनोई की संपत्ति राजस्व टीम की निगरानी में सीज की गई है. विकास दुबे के कई करीबी एसपी स्वप्रिल ममगाई के रडार पर है और जल्द उन पर भी कार्रवाई हो सकती है.
विकास दुबे के बेटे की करोड़ों की संपत्ति जब्त
एक पुरानी कहावत है पुलिस से ना दोस्ती अच्छी और ना दुश्मनी लेकिन कानपुर के चौबेपुर के बिकरु गांव में रहने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे ने पुलिस से दोस्ती भी की और 8 पुलिस कर्मियों को शहीद करके दुश्मनी भी कर ली थी. लिहाज़ा 2 साल पहले बिकरु काण्ड को अंजाम देने वाले विकास दुबे को एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया था. लेकिन उससे पहले विकास दुबे के रिश्तेदारों और करीबियों ने दुबे के खौफ के चलते करोड़ो रुपयों की अवैध संपत्ति बना ली थी. लिहाज़ा उसके मरने के 2 साल बाद भी पुलिसिया कार्रवाई जारी है. कानपुर देहात के एस पी स्वप्रिल ममगाई ने विकास दुबे के बेटे रामकुमार दुबे द्वारा अवैध धन अर्जित कर शिवली क्षेत्र में बनायी गई लगभग 10 करोड़ 25 लाख 88 हज़ार 910 रुपये की संपत्ति को पुलिस ने राजस्व टीम के साथ जब्त कर लिया.
विकास दुबे की बहन और जीजा की संपत्ति कुर्क
वहीं विकास दुबे की बहन चन्द्रकान्ती उर्फ चन्द्र कान्ता उर्फ चन्द्र प्रभा की शिवली क्षेत्र में लगभग 80 लाख 25 हज़ार रुपये की अवैध संपत्ति पुलिस ने सीज कर दी है. इतना ही नहीं दुबे के जीजा दिनेश कुमार तिवारी की शिवली क्षेत्र में लगभग 7 लाख 65 हज़ार रुपये की अवैध संपत्ति भी पुलिस ने कुर्क कर ली. कुल 11 करोड़ 13 लाख 78 हज़ार 910 रुपये की अवैध संपत्ति एसपी स्वप्रिल ममगाई ने कुर्क की है. जिससे दुबे के रिश्तेदारों और करीबियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. एसपी स्वप्रिल ममगाई ने 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. गौरतलब है कि कानपुर के बिकरु गांव में 8 पुलिस कर्मियों को शहीद करने वाले अपराधी विकास दुबे को 10 जुलाई 2020 को एसटीएफ ने कानपुर में एनकाउंटर में मार गिराया था.
अपराधियों पर शिकंजा कसेगी पुलिस
वहीं कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कानपुर देहात में अपराध और अपराधिक गतिविधियों में शामिल किसी भी शख्स को पुलिस छोड़ेगी नहीं, और ये कानपुर देहात के पुलिस की तरफ से बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है. इस कार्रवाई से बड़े माफियाओं पर शिकंजा कसेगा, और निरंतर ऐसी कार्रवाई होती रहेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















