ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन की मौत, तीन गंभीर घायल
Noida News: रात के समय जैसे ही वेगनआर कार बिलअकबरपुर टोल प्लाजा के पास पहुंची कार चालक तेज रफ्तार में खड़े ट्रक को नहीं देख पाया और जोरदार टक्कर हो गई.

ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बिलअकबरपुर टोल प्लाजा के पास खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार वेगनआर कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए, तीन लोगों की मौत हो गई.वहीं कार सवार सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना दादरी पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और क्रेन की मदद से कार को काट-काटकर घायल और मृत फंसे लोगों को बाहर निकाला.
ग़ौरतलब है कि सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया गया है जहां इलाज के दौरान तीन युवकों गौरव, लोकेश और गौतम की मौत हो गई. वहीं, ललित, अरविंद और कुलदीप गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन भी अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
धार्मिक यात्रा करके फरीदाबाद लौट रहे थे
पुलिस के अनुसार ये जांच में पता चला कि सभी लोग हरिद्वार से धार्मिक यात्रा करके फरीदाबाद लौट रहे थे. रात के समय जैसे ही वेगनआर कार बिलअकबरपुर टोल प्लाजा के पास पहुंची कार चालक तेज रफ्तार में खड़े ट्रक को नहीं देख पाया और जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण और ज़बरदस्त थी कि वेगनआर का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया.
सूचना मिलते ही दादरी पुलिस ने हादसे के बाद ट्रक और कार दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और सड़क किनारे खड़े ट्रक को बताया जा रहा है. पुलिस ट्रक चालक से भी पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ट्रक सड़क किनारे क्यों खड़ा था और क्या उसने पीछे चेतावनी लाइट्स का इस्तेमाल किया था या नहीं था. तीन युवकों गौरव, लोकेश और गौतम की मौत हो गई. वहीं, ललित, अरविंद और कुलदीप गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















