Kanwar Yatra News: आज से दिल्ली-हरिद्वार हाईवे हुआ वनवे, तीन लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व
Kanwar Yatra 2022: कावड़ियों की बढ़ती संख्या को देखकर हरिद्वार प्रशासन ने तीन लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व कर दिया है. प्रशासन ने बताया कि इस व्यवस्था लागू करने पर कई जगह जाम लग रहा है.

Uttarakhand News: गुरुवार को पंचक समाप्त होने से पहले हरिद्वार में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है. ऐसे में हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में आज से हाईवे की तीन लेन कांवड़ियों के रिजर्व कर दी गई हैं. हरिद्वार शहर में यह व्यवस्था आज से लागू कर दी गई है, 21 जुलाई यानी आगामी गुरुवार से खत्म होने जा रहे पंचक से पहले हरिद्वार में कांवड़ियों के आने का सिलसिला तेज हो गया है. जल भरकर वापस जाने वाले कांवड़ियों के लिए प्रशासन ने हाईवे की तीन लेन को कांवड़ियों के लिए रिजर्व कर दिया है. जबकि तीन लेन को आवाजाही के लिए रखा गया है.
जाम के कारण लिया गया फैसला
हरिद्वार एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि इस व्यवस्था से हाईवे पर जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही है. हरिद्वार शहरी क्षेत्र में आज मंगलवार से आधा हाईवे यानी तीन लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व कर दी गई है. हरिद्वार में हाईवे पर इस व्यवस्था से कुछ जगहों पर जाम की स्थिति बन रही है. जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हाईवे पर वाहनों की गति धीमी होने के कारण हाईवे पर कई जगह जाम की स्थिति बन रही है. पुलिस प्रशासन का प्रयास है कि एक लाइन में एक ही वाहन चले, ताकि कहीं पर जाम की स्थिति ना बने. अब इसी व्यवस्था में पुलिस प्रशासन जुट गया है.
CM पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व IAS की किताब का किया विमोचन, उत्तराखंड के इन 44 मंदिरों का है जिक्र
Kedarnath Dham: सावन के पहले सोमवार को उमड़ी भक्तों की भीड़, ब्रह्मकमल से हुई बाबा केदारनाथ की विशेष पूजा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























