ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट का सफर अब और तेज़, सड़क कनेक्टिविटी का विस्तार, 130 मीटर से 120 मीटर रोड कनेक्ट
Noida News: 3 किमी लंबी नई कनेक्टिविटी रोड का प्रस्ताव है.130 मीटर चौड़ी यह सड़क चार मूर्ति चौक से सिरसा तक बनी हुई है.जो अब120 मीटर सड़क से जोड़ी जाएगी.एसईओ सुमित यादव ने काम में तेजी के निर्देश दिए.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए राहतभरी खबर है. अब ग्रेनो वेस्ट से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचना पहले से अधिक आसान होगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 130 मीटर चौड़ी रोड को यमुना प्राधिकरण की 120 मीटर चौड़ी रोड से जोड़ने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. इससे ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेनो वेस्ट से जेवर एयरपोर्ट तक सीधा और कम समय में पहुंचा जा सकेगा.
ग़ौरतलब है कि सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी एसीईओ सुमित यादव ने संबंधित परियोजना स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया. उनके साथ वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह, प्रभात शंकर और अभिषेक पाल मौजूद रहे. उन्होंने 130 मीटर रोड को 120 मीटर रोड से जोड़ने की परियोजना के लिए कंसल्टेंट से डिज़ाइन तैयार कराने और जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए.
ट्रैफिक का दबाब कम होगा
जानकारी के अनुसार 3 किमी लंबी नई कनेक्टिविटी रोड का प्रस्ताव है. 130 मीटर चौड़ी यह सड़क चार मूर्ति चौक से सिरसा तक बनी हुई है. जो अब 120 मीटर सड़क से जोड़ी जाएगी. इस लगभग 3 किलोमीटर के कनेक्टिविटी कॉरिडोर से ट्रैफिक का दबाव भी बंटेगा और यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए एयरपोर्ट की ओर पहुंचना सुगम होगा. वर्तमान में इस रूट से हजारों वाहन गुजरते हैं और एयरपोर्ट चालू होने के बाद यह संख्या और बढ़ेगी.
वहीं घंघोला में रोटरी और सिरसा के पास अंडरपास की योजना,इस योजना के अंतर्गत सिरसा क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को पार करने के लिए अंडरपास निर्माण की संभावना पर भी मंथन किया जा रहा है. साथ ही औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक-9, 10 और 11 को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए घंघोला के पास एक आधुनिक रोटरी बनाने की तैयारी है. एसीईओ ने इसके लिए भी डिज़ाइन कंसल्टेंसी से तत्काल संपर्क कर कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए हैं.
ये लाभ होंगे
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट से एयरपोर्ट कनेक्टिविटी मजबूत.
औद्योगिक सेक्टरों की लॉजिस्टिक और श्रमिक आवाजाही में सुधार.
बुलंदशहर तक सफर होगा आसान.
ट्रैफिक दबाव कम, वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध.
यह परियोजना न केवल एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को गति देगी, बल्कि औद्योगिक विकास और क्षेत्रीय संपर्क को भी नई दिशा देगी. प्राधिकरण की तत्परता और योजनाबद्ध प्रयासों से आने वाले समय में ग्रेटर नोएडा क्षेत्रवासी बेहतरीन परिवहन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.
एसीईओ सुमित यादव ने किया निरीक्षण
वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने सीईओ के निर्देश पर सोमवार को वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह, प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर और प्रबंधक अभिषेक पाल व अन्य के साथ मौके पर मुआयना किया. और कार्य को आगे बढ़ाने पर जोर दिया. कंसल्टेंट से रोटरी की डिजाइन बनवाकर कार्य कराने के निर्देश दिए. इससे बुलंदशहर भी आना-जाना आसान हो जाएगा और औद्योगिक सेक्टरों में आवाजाही सुगम हो जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















