गोरखपुर: रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल वैन, छात्रा की मौत
गोरखपुर में हुए सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। हादसे के बाद वैन चालक फरार हो गया। पुलिसे ने वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गोरखपुर, एजेंसी। कुशीनगर के जनखिया चौराहे के पास शनिवार को एक निजी स्कूल की वैन पलट गई। दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। हादसे के बाद से वैन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वैन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
खड्डा थाने के प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि मडनौर सुकरौली गांव से दस बच्चों को लेकर जा रही वैन बेहद तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर सारंग छपरा गांव के पास पलट गई। वैन में 10 बच्चे सवार थे।

हादसे में घायल हुई 10 वर्षीय प्रतिभा को गांववालों ने तुरंत पास के प्राथमिक अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार हुए वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश जारी है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















