500 रुपये की चोरी का शक और पिता बन गया हैवान, बेटे की पीट-पीटकर की हत्या
Ghaziabad News: मृतक बच्चे की मां पहले ही उसे छोड़ कर जा चुकी थी और बाप ने दूसरी शादी कर रखी थी. मृतक बच्चे की दादी ने बताया बाप बार-बार उस पर चोरी का आरोप लगा लगाकर उसकी पिटाई कर दिया करता था.
UP News: गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के त्योड़ी गांव में एक पिता ने अपने नाबालिग बेटे की 500 रुपये की चोरी के आरोप में पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और आस-पास के लोग इस घटना से सहम गए. चारों तरफ कोहराम मच गया और मृतक की दादी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद से आरोपी पिता फरार हो गया.
मृतक बच्चे की मां पहले ही उसे छोड़ कर जा चुकी थी और बाप ने दूसरी शादी कर रखी थी. मृतक बच्चे की दादी ने बताया बाप बार-बार उस पर चोरी का आरोप लगा लगाकर उसकी पिटाई कर दिया करता था, जिससे वह घर से भाग जाता था. इस बार भी चोरी का आरोप लगाया मृतक ने अपनी दादी से कहा मैंने चोरी नहीं की लेकिन कलयुगी बाप ने एक ना सुनी और उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं गांव के रहने वाले राहत अली ने बताया यह बच्चे की ज्यादातर पिटाई करता ही रहता था. आज भी नौशाद ने बच्चे की पिटाई की जिससे उसके सर पर कुछ चोट लग गई और बच्चे की मौत हो गई . इस मामले में एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया 28 सितंबर 2024 को थाना भोजपुर पर वादिया शाहजहां पत्नी शमशाद निवासी त्योड़ी तेरह बिस्वा द्वारा यह सूचना दी गई कि उनका पौत्र आद उम्र करीब 10 वर्ष अपने पिता नौशाद और सौतेली मां रजिया के साथ रहता था.
उन्होंने बताया कि ये दोनों उसके साथ आये दिन मारपीट करते थे और आज 28 सितंबर 2024 को सुबह इनके द्वारा आद पर 500 रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए मारपीट की गई तथा उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई. सूचना के आधार पर थाना भोजपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त नौशाद तथा अभियुक्ता रजिया को हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
जलशक्ति मिशन के तहत खोदे गए गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग