गाजियाबाद में डेटिंग एप के जरिए युवाओं का न्यूड वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल, 8 लोग गिरफ्तार
गाजियाबाद ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनपर अपराध है कि ये लोग ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिए लड़कों को फंसाकर उनकी न्यूड फोटो के सहारे ब्लैकमेल करते थे. पुलिस ने इनके पास से 7000 रुपये बरामद किए हैं.

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने 8 ऐसे लड़कों को गिरफ्तार किया है जो डेटिंग एप के जरिए युवाओं को फ्लैट पर बुलाते थे. वहां उनको न्यूड करके उनके वीडियो बनाते थे और फिर वायरल करने की धमकी देकर पैसे लिया करते थे. पुलिस के मुताबिक हाल फिलहाल में इन्होंने दो लड़कों के साथ यह फ्रॉड किया था. पुलिस ने इनके कब्जे से 70000 रुपए बरामद किए हैं.
गाजियाबाद में एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में हाल फिलहाल में दो शिकायत मिली थी. जिसमें युवाओं ने बताया था कि उनको डेटिंग एप के जरिए थाना क्षेत्र के एक फ्लैट में बुलाया गया. जहां जबरदस्ती उनके कपड़े उतरवाए गए और फिर उनका वीडियो बनाया गया. वीडियो बनाने के बाद उनकी हत्या की धमकी देकर उनसे पैसे ऑनलाइन लिए गए. पुलिस ने इस मामले में कपिल वर्मा, संदीप, नितिन चौहान, दीपक वर्मा, अरुण, अभिषेक बालियान, अभिषेक चौधरी और अर्जुन शर्मा को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के पास पुलिस ने 9 स्मार्टफोन बरामद किए
पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह लोग ऑनलाइन एप के जरिए चैट करके युवाओं को बुलाते थे. उनको सेक्सुअल एक्टिविटी का झांसा देकर फ्लैट पर बुलाया जाता था. फिर यह सारे इकट्ठे होकर बुलाये गए युवक को नग्न करके उनके वीडियो बना लेते थे. साथ ही उनको बंधक बना हत्या करने की धमकी भी देते थे. वीडियो वायरल की धमकी देकर यह लोग पैसे वसूल किया करते थे. पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों से इन्होंने करीब दो लाख रुपए वसूले थे. आरोपियों के कब्जे से 09 मोबाइल फोन और 70000 रुपए बरामद हुए हैं.
इस मामले में शामिल सभी 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. इसके साथ ही इन आरोपियों के पास से जो भी सामान मिला है, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है. पुलिस को इनके पास से 9 मोबाइल फोन भी मिले हैं, अब इन मोबाइल फोन के अंदर के डाटा की जांच की जा रही है, क्योंकि पुलिस को उम्मीद है कि फोन की जांच होने से काफी कुछ सामने आ सकता है.
यह भी पढ़ें- कानपुर में फिल्म निर्माता की फैक्ट्री पर भू-माफियाओं की नजर, पुलिस ने 12 लोगों पर दर्ज किया केस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















