Mahakumbh 2025: धू-धू कर जलने लगी महाकुंभ यात्रियों से भरी बस, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा, 53 यात्री थे सवार
UP News:प्रयागराज महाकुंभ से यात्रियों को लेकर लौट रही बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. घटना के वक्त में बस में 53 यात्री सवार थे, जिनमें 52 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. एक यात्री की मौत हुई है.

Fire on Bus in Firozabad: प्रयागराज से महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) का स्नान करके लौट रहे यात्रियों से भरी बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज का गोला बन गई. इस बस में 53 यात्री सवार थे, जिनमें से 52 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. इस घटना में बस में सवार एक यात्री जलकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद के थाना मटसेना इलाके के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई. बस में आज की लपटे उठती देख चालक परिचालक और यात्रियों में हड़कंप मच गया समय रहते यात्रियों को बाहर निकल गया.
बस में आग लगने की सूचना परफिरोजाबाद सदर तहसील के उप जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद के साथ-साथ शिकोहाबाद सीओ प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस और प्रशासन की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. बस में सवार 53 यात्रियों में से 52 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.
आगजनी की घटना में एक यात्री की मौत
पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह 4:00 के आसपास हुआ है. प्रयागराज से महाकुंभ का स्नान के बाद राजस्थान (Rajasthan) के नागौर जिले के यात्री वापसी कर रहे थे. इसी दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के स्टोन नंबर 41/200 पर बस में अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. देखते ही देखते हैं आग बस में फैल गई लेकिन इससे पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बस में 53 यात्री सवार थे लेकिन एक व्यक्ति बस के अंदर सोता रह गया जिसके चलते इस यात्री की बस में जलकर मौत हो गई. मृतक यात्री की पहचान पवन शर्मा निवासी नागौर राजस्थान के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक पवन के परिजन भी बस में ही सवार थे. सबका पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में बोलेरो-बस की भीषण टक्कर, महाकुंभ जा रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















