UP News: मुलायम सिंह यादव की नाजुक हालत के बीच अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सपा बोली- नेता जी की महानता के कायल हैं विरोधी
UP News: मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में शुक्रवार को भी गिरावट दर्ज की गई है. उनकी किडनी में तेजी से संक्रमण फैल रहा है, जिसकी वजह से उन्हें एडवांस सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.

UP News: यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य का हालचाल जानने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा महासचिव राम गोपाल यादव से बातचीत की और कहा कि यूपी सरकार मुलायम सिंह यादव की तबीयत को लेकर चिंतित है और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करती है. पाठक ने मेदांता के डॉक्टरों से भी मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट जाना.
रामगोपाल यादव ने यूपी सरकार का जताया आभार
दरअसल डिप्टी सीएम सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का संदेश लेकर मेदांता पहुंचे थे. प्रोफेसर रामगोपाल यादव से मुलाकात के वक्त धर्मेंद्र यादव वहीं मौजूद थे. प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने ब्रजेश पाठक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नेता जी सबके नेता हैं और ऐसे समय में यूपी सरकार और आपका धन्यवाद जो सब एक साथ इस मौके पर खड़े हैं. इससे राजनीति में एक बेहतर संदेश जाता है.
आदरणीय नेताजी का व्यक्तित्व बहुत विराट है
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) October 7, 2022
नेता जी की महानता और उनके स्वभाव के कायल ना सिर्फ समर्थक हैं बल्कि उनके विरोधी भी हैं
नेता जी ने देश भर के नेताओं और जनता में जाति धर्म की भावना से परे हटकर अपनी स्वीकार्यता और महानता स्थापित की है
सबकी मंगलकामनाएं नेता जी के साथ हैं🙏 https://t.co/HKOSJHy6UM
लगातार गिर रहा है मुलायम सिंह का स्वास्थ्य
बता दें कि मुलायम सिंह यादव की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. वह पिछले 6 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टरों द्वारा उन्हें लगातार जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. 22 अगस्त से मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव का इलाज चल रहा है, 2 अक्टूबर को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में शुक्रवार को भी गिरावट दर्ज की गई है. उनकी किडनी में तेजी से संक्रमण फैल रहा है, जिसके बाद उन्हें एडवांस सपोर्ट पर रखा गया है.
अस्पताल में राजनेताओं का आना-जाना जारी
हॉस्पिटल के सूत्रों के मुताबिक उनकी किडनी में संक्रमण फैल गया है, जिसकी वजह से शरीर में क्रिएटनिन लेवर बार-बार अनियंत्रित हो रहा है. ऐसे में उन्हें सामान्य डायलिसिस की जगह एडवांस सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. मुलायम सिंह के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए विभिन्न दलों के राजनेता लगातार मेदांता अस्पताल पहुंच रहे हैं. इससे पहले आज सुबह जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव मुलायम सिंह का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL





















