देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार, सीएम धामी के निर्देश पर 22 दुकानें सील
Uttarakhand: देहरादून में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. खाद्य विभाग ने 22 दुकानों को सील कर दिया है.

Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. देहरादून में नवरात्रि व्रत में उपवास रखने वालों ने बड़ी मात्रा में कुट्टू के आटे का सेवन किया था, लेकिन मिलावटी या खराब आटा खाने के कारण उन्हें फूड प्वाइजनिंग हो गई. दून और कोरोनेशन अस्पताल में अचानक बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने से अफरातफरी का माहौल बन गया. कई लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत थी. कुछ मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अस्पताल पहुंचकर बीमार लोगों का हालचाल जाना और उनके उचित इलाज के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को बीमार लोगों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा, "मरीजों को हर संभव इलाज दिया जाएगा. मिलावटी या खराब आटा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अस्पताल प्रशासन को अलर्ट रहने और सभी बीमारों को आवश्यक दवाइयां और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने मामले की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग को तुरंत सैंपल इकट्ठा कर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
खाद्य विभाग ने दुकानों से जब्त किए कुट्टू आटा का पैकेट
वहीं इस घटना के बाद विकासनगर, पटेलनगर और कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान कई दुकानों और गोदामों से कुट्टू के आटे के बैग जब्त किए गए. प्रशासन ने संदेह के आधार पर कई सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुट्टू का आटा मिलावटी हो सकता है, जिससे फूड प्वाइजनिंग हुई. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि नवरात्रि के दौरान कुट्टू और सिंघाड़े के आटे की मांग बढ़ने के कारण कई दुकानदार नकली या मिलावटी आटा बेचते हैं. अब प्रशासन मिलावटी आटा बेचने वालों पर कार्रवाई कर रहा है.
घटना के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सिर्फ विश्वसनीय दुकानों से ही आटा खरीदें. स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और किसी भी तरह की संदिग्ध स्थिति में अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि आटे में मिलावट पाई गई तो संबंधित दुकानदारों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
खाद्य विभाग दुकानों को किया सील
देहरादून में कुट्टू के आटे से कई लोगो के बीमार होने के मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ितों से मुलाकात उनका हाल चाल जाना. साथ ही इस मामले में जिलाधिकारी देहरादून व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को तत्काल सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम के निर्देश के बाद पुलिस ने 22 दुकानों/स्टोरों को चिन्हित कर उन्हें सील कर दिया. प्रशासनिक टीम ने उन दुकानों व स्टोरों में रेड मारकर ऐसे सभी खाद्य पदार्थों को भी सीज किया गया है जिसमें मिश्रण किये जाने की सम्भावना है. दुकानदारों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है.
अब तक की पूछताछ में पता चला है कि उक्त कट्टू के आटे का मेन सप्लायर सहारनपुर का है जिस सम्बन्ध में जिलाधिकारी सहारनपुर से वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक देहरादून ने वार्ता कर सप्लायर के गोदाम में कार्रवाई करने हेतु बताया गया है. इस सम्बन्ध में सहारनपुर में कार्रवाई की जा रही है. साथ ही देहरादून से भी तत्काल एक पुलिस टीम गठित कर सहारनपुर रवाना की गयी है.
ये भी पढ़ें: लैंबोर्गिनी से 2 श्रमिकों को टक्कर मारने वाले दीपक को मिली बेल, चुप्पी साधे कोर्ट से बाहर निकला और...
Source: IOCL





















