एक्सप्लोरर
फिरोजाबाद में बेखौफ बदमाश, फल विक्रेता की गोली मारकर हत्या
फिरोजाबाद में देर रात बदमाशों ने एक फल विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

फिरोजाबाद, एबीपी गंगा। योगी सरकार में बदमाशों के साथ लगातार मुठभेड़ की खबरें आती रहती हैं। इसके बावजूद बदमाश वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ताजा मामला फिरोजाबाद का है। जिले के शिकोहाबाद में मैनपुरी चौराहे पर बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने देर रात करीब 12 बजे वारदात को अंजाम दिया। वहीं, मृत शख्स की पहचान सोनू चौहान के रूप में हुई है। सोनू चौहान फल बेचता था।
इस घटना की सूचना के बाद पुलिस की बड़ी टीम पहुंच गई। एसएसपी सचिन भी खुद मौके पर पहुंचे और सोनू के परिजनों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा
Source: IOCL






















