सीएम योगी ने हंसते हुए 2027 के विधानसभा चुनाव पर कर दिया बड़ा दावा, जानें- क्या कहा?
UP Budget Session 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और पूछा कि आपके समय में यूपी क्यों पिछड़ा था.

UP Vidhan Sabha: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने महाकुंभ से लेकर कई मुद्दों पर समाजवादी पार्टी को घेरा और 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया. सीएम योगी ने कहा कि अगली बार भी उत्तर प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी. सीएम योगी ने कहा कि उत्तम समय कभी नहीं आता, समय को उत्तम बनाना पड़ता है.
सीएम योगी ने विपक्ष से सवाल पूछते हुए कहा कि 'आपके समय में उत्तर प्रदेश क्यों पिछड़ा था और उत्तर प्रदेश उतनी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है उसका कोई कारण तो होगा, एक चिंतक ने बहुत अच्छी बात कही है. समस्या के बारे में सोचने पर बहाने मिलते हैं समाधान के बारे में सोचने पर रास्ते मिलते हैं. जिंदगी आसान नहीं है बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है. उत्तम समय कभी नहीं आता, समय को उत्तम बनाना पड़ता है.
वर्ष 2027 में हम फिर से आएंगे... pic.twitter.com/ahj9qp6PnJ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 24, 2025
महाकुंभ को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा, डबल इंजन की सरकार ने समय को उत्तम बनाया है. इसलिए तो पांच साल सफलतापूर्वक चलाने के बाद भी फिर से बड़ी मेजोरिटी के साथ आए और 2027 में भी फिर से आएंगे. उन्होंने महाकुंभ को लेकर भी समाजवादी पार्टी पर जमकर हमले किए और कहा कि कुंभ के बारे में आपकी जैसी दृष्टि से वैसी सृष्टि नजर आई. हम लोग तो कुंभ के संदेश को एकता के संदेश के रूप में देखते हैं.
सत्य एक है लेकिन देखने की दृष्टि अलग-अलग हो सकती है, सत्य ये है कि सनातन धर्म शाश्वत है और शाश्वत रहेगा एकता का संदेश महाकुंभ ने दे दिया है. आपका विघटन करना तोड़ना ये सभी षडयंत्र बेनकाब साबित हुए हैं आगे भी होंगे. लेकिन, मैं ये बात जरूर कहूंगा कि कुंभ के संदेश से कुछ तो सीखे और कुंभ का एक ही संदेश है कि साथ-साथ चलने से ही विकास होने वाला है. उस संदेश को अगर हम अंगीकार करेंगे तो बहुत कुछ कर पाएंगे.
सीएम योगी ने हर जिले और तहसील के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, शिवपाल यादव की मांग भी पूरी
Source: IOCL























