उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत पर सीएम योगी ने दी बधाई, जानें क्या बोले
UP News: उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 782 सांसदों को मतदान देने का अधिकार था. हालांकि बीजू जनता दल (बीजद), भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने चुनाव से दूर रहने का फैसला किया था.

भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत हुई है. इस चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को 452 और विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत पर उन्हें बधाई दी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत पर खुशी जताई है. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा-भारत के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर NDA के प्रत्याशी श्री सी.पी. राधाकृष्णन को हार्दिक बधाई! राष्ट्र के प्रति आपकी अटूट निष्ठा, दृढ़ प्रतिबद्धता और समृद्ध अनुभव भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को और अधिक सशक्त व उज्ज्वल बनाएगा."
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी दी बधाई
इसके साथ ही यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीपी राधाकृष्णन को जीत की बधाई देते हुए लिखा-"भारत गणराज्य के 15वें उप राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर सीपी राधाकृष्णन आपको हृदयतल से बधाई एवं आपके सफल कार्यकाल की मंगलकामनाएं! आपकी सहजता और सरलता सदैव प्रेरणादायी रही है. विश्वास है कि आपके दूरदर्शी मार्गदर्शन और संवेदनशील नेतृत्व में राष्ट्र नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा."
782 सांसदों को मतदान देने का था अधिकार
बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत 760 से अधिक सांसदों ने मतदान किया. उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 782 सांसदों को मतदान देने का अधिकार था. हालांकि बीजू जनता दल (बीजद), भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने चुनाव से दूर रहने का फैसला किया था. इस चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले जबकि उनके विरोधी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले, उन्होंने 152 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीता है.
ताजमहल तक पहुंचा यमुना नदी का पानी जलस्तर बढ़ने से आस-पास के क्षेत्र में हुआ जलभराव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















