एक्सप्लोरर
बारातियों से भरी कार की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत, तीन की मौत छह गंभीर रूप से घायल
बरेली में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। यहां बारातियों को ले जा रही कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी। इस दुर्घटना में तीन लोग मारे गये हैं, वहीं छह गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है

बरेली, एजेंसी। बरेली जिले के सीबीगंज क्षेत्र में बारातियों से भरी एक बेकाबू कार की ट्रक से टक्कर में एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गयी तथा छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (नगर) रविंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार देर शाम बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र के फरीदापुर चौधरी गांव निवासी मसरुद्दीन के पुत्र रईस की शादी के लिये बारातियों को लेकर जा रही एक कार सीबीगंज के परधौली चौराहे पर एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में बेकाबू हो गयी और वह डिवाइडर पार करते हुए सड़क के दूसरी तरफ जा पहुंची और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार लोग गाड़ी से बाहर आ गिरे। हादसे में फारान (09), आरिफ (12) और गुलशन (38) नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
Web Series
Source: IOCL























