Meerut: 'सरकार ने हमारे पीछे लगाए भूत, भाग गई हमारी फौज', राकेश टिकैत का केंद्र पर बड़ा हमला
Rakesh Tikait: राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने हमारे पीछे भूत लगा दिए हैं. यूपी में किसानों के 700 संगठन बन गए जो सरकार के पक्ष में और हमारे खिलाफ बोल रहे हैं.

Rakesh Tikait: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को मेरठ पहुंचे, जहां उन्होंने किसान आंदोलन से लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव और असदुद्दीन ओवैसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने केंद्र सरकार पर किसान संगठनों को तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार ने हमारे पीछे भूत लगा दिए हैं जो हमारे खिलाफ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब गन्ने को लेकर कोई बड़ा आंदोलन नहीं होगा.
राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने हमारे पीछे भूत लगा दिए हैं. यूपी में किसानों के 700 संगठन बन गए जो सरकार के पक्ष में और हमारे खिलाफ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी गन्ने पर बड़ा आंदोलन नहीं होगा, क्योंकि हमारी फौज भागकर सरकार में शामिल हो गई. सरकार ने हमारी फौज तोड़ ली है.
ओवैसी पर भी साधा निशाना
किसान नेता से जब दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की फिर से सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल हुनरबाज हैं और दिल्ली में केजरीवाल की सरकार ही आएगी. इस दौरान राकेश टिकैत AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी पर भी काफी हमलावर दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि ओवैसी के चक्कर में फंसकर देश का मुसलमान बर्बाद होगा.
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार नारा लगा रही है कि 'एक हो जाओ बंटोगे तो कटोगे' और ख़ुद ही किसानों को बांट रही हैं उन्होंने कहा कि हम किसानों से कहेंगे कि बंटोगे तो लुटोगे. इससे आने वाले समय में राजनीतिक दलों को बहुत नुकसान होने वाला है सत्ताधारी पार्टी उन्हें डरा-धमकाकर अपनी पार्टी में शामिल करने लगेगी. टिकैत ने विपक्षी दलों ख़ासतौर से कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि वो उत्तर प्रदेश को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर ही छोड़ देना चाहिए.
दरअसल राकेश टिकैत सोमवार को मेरठ में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा कलेक्ट्रेट पर बुलाए गए धरना प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने किसानों से लेकर तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी.
Source: IOCL





















