'2014 से पहले चिंताजनक थी देश की स्थिति,' BJP सांसद महेश शर्मा ने विपक्ष पर साधा निशाना
UP News: केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर ग्रेटर नोएडा के प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. यूपी के मंत्री बृजेश सिंह और सांसद महेश शर्मा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

Greater Noida News: केंद्र सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल को लेकर ग्रेटर नोएडा के प्रेस क्लब में सोमवार को एक विशेष प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बृजेश सिंह और गौतम बुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा ने केंद्र सरकार की प्रमुख उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की. ज़िलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने भी सरकार की उपलब्धियों को प्रमुखता से बताया है.
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि 2014 से पहले देश की स्थिति चिंताजनक थी. जनता का राजनीति और नेताओं से विश्वास उठ चुका था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जबसे भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है, तब से आम नागरिकों की उम्मीदें जगी हैं और देश विकास की नई राह पर अग्रसर हुआ है. उन्होंने बताया कि सरकार ने पारदर्शिता राष्ट्रहित और जनता के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है.
विश्व में शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरा भारत
इस मौके पर मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि भारत अब विश्व मंच पर एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर चुका है. आर्थिक क्षेत्र में देश ने ब्रिटेन और जापान जैसे विकसित देशों को भी पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत की सीमाएं अब पहले से कहीं अधिक सुरक्षित हैं. ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भारत अब अपने दुश्मनों को उनकी ही भाषा में करारा जवाब देने की क्षमता रखता है.
'भारत दुश्मनों को उनकी भाषा में जवाब देने में सक्षम'
प्रेस वार्ता में भाजपा के ज़िलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने भी सरकार की उपलब्धियों गिनाया. उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत दुश्मनों को उनकी भाषा में जवाब देने में सक्षम है. कई पदाधिकारी कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे. पार्टी की योजना के तहत देशभर में जनप्रतिनिधि सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद विमान हादसे पर मायावती ने जताया दुख, जानें क्या बोलीं BSP चीफ
Source: IOCL





















