UP BJP List: बीजेपी ने मऊ में इन कंधों पर डाला 2026 और 2027 के चुनाव का जिम्मा, जानें- कौन बना अध्यक्ष?
BJP District President List: मऊ में भारतीय जनता पार्टी ने जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है. मऊ के नए जिला अध्यक्ष रामाश्रय मिश्रा को बनाया गया है. पार्टी के इस फैसले से कार्यकर्ता खुश है.

UP BJP List: : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान किया. इसी कड़ी में भाजपा ने मऊ में भी एक कार्यक्रम में नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की. पार्टी ने साल 2026-27 के चुनावों के लिए रामाश्रय मिश्रा को नया जिलाध्यक्ष बनाया है. बीजेपी के इस फैसले से कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला.
इस भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला और जिला चुनाव अधिकारी राम तेज पांडे की विशेष उपस्थिति रही. मंच पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ जुटी रही, जो अपने नए नेतृत्व का स्वागत करने के लिए उत्साहित थे.
मऊ के नए जिला अध्यक्ष रामाश्रय मिश्रा
नए जिला अध्यक्ष के रामाश्रय मौर्य की घोषणा के साथ ही पूरे पंडाल में जोश और उत्साह की लहर दौड़ गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और जयघोष से मंच को गूंजायमान कर दिया. इस मौके पर पार्टी नेताओं ने संगठन की मजबूती और आगामी चुनावी रणनीतियों पर भी चर्चा की.
बीजेपी के इस नए नेतृत्व से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विश्वास जताया कि यह बदलाव मऊ जिले में संगठन को और सशक्त बनाएगा और आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती देगा. रामाश्रय मौर्य को बीजेपी की कमान सौंपे जाने के साथ ही पार्टी ने जिले में अपनी रणनीति को और धार देने का संकेत दिया है. इस ऐलान के बाद कार्यकर्ताओं में खासा जोश देखने को मिला.
क्या कहती है जनता और कार्यकर्ता?
इस महत्वपूर्ण घोषणा के बाद मऊ जिले के बीजेपी समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि नए नेतृत्व के साथ बीजेपी जिले में नई ऊंचाइयों को छुएगी. मऊ की राजनीति में यह बदलाव कितना असरदार साबित होगा, यह आने वाला समय बताएगा, लेकिन फिलहाल बीजेपी कार्यकर्ता इस नए नेतृत्व का दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं.
(मऊ से राहुल की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार, यूपी में BJP ने अपने जिलाध्यक्षों के नाम का किया ऐलान, देखें लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















