बागपत: नशे में धुत बेटे ने दरांती से गला रेतकर मां की हत्या की, 4 साल पहले भाई को भी मारा
UP Crime News: यूपी के बागपत में शराब के नशे में बेटे ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट. मां के शव को बोरे में भरकर गन्ने के खेत के नीचे दफना दिया. पिता को शक होने पर पुलिस को कि शिकायत, आरोपी गिरफ्तार.

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल बड़ौली गांव में ईश्वर अपनी 70 वर्षीय पत्नी सावित्री और सबसे छोटे सुमित के साथ रहता है. रात के समय ईश्वर ड्योढ़ी गांव में फैक्ट्री में नौकरी करने गए थे, जबकि उनका बेटा सुमित अपनी भांजी की शादी में इस्सोपुर टील, शामली गया था. घर पर सुमित की मां सावित्री अकेली थी. भांजी की शादी में सुमित ने ज्यादा शराब पी ली थी, जिसके बाद उसका रिश्तेदारों से झगड़ा हो गया और वह रात में ही अपने घर लौट आया.
नशे में अपनी मां से दरवाजा खुलवाया. शराब पीने को लेकर सुमित और उसकी मां सावित्री के बीच बहस हो गई, जिसके बाद उसने अपनी मां की हत्या की योजना बना ली. मां के साथ मारपीट करने के बाद दरांती से उसका गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी ने मां के शव को बोरे में भर लिया और कंधे पर लादकर खेत में ले गया. शव को गन्ने के खेत में फेंककर आ गया. कुछ देर बाद जब नशा उतर गया तो सुमित फावड़ा लेकर खेत में पहुंचा और गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया.
पति को कंबल पर खून देखकर हुआ शक
हादसे की अगली सुबह आरोपी के पिता ईश्वर घर आए तो सावित्री के बारे में पूछा तो सुमित ने मां के बारे में जानकारी न होने की बात कही. उसके बाद सुमित के बड़े भाई अमित ने मां के बारे में जानकारी चाही तो उसने कुछ नहीं बताया. घर में उन्होंने एक कंबल पर खून लगा देखा तो शक होने पर पुलिस को जानकारी दी. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सुमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मां की हत्या का सारा राज उगल दिया. पुलिस ने आरोपी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त घर से दरांती, फावड़ा और खेत में गड्ढे से शव को बरामद कर लिया. आरोपी ने साल 2021 में इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था.
आरोपी ने माता का शव बोरे में भर लिया और उसे खेत में फेंक आया. नशा उतरने पर वह फावड़ा लेकर खेत में पहुंचा और शव को गड्ढे में दबा दिया. सुमित ने नशे का विरोध करने पर वर्ष 2021 में अपने बड़े भाई सोनू की हत्या कर थी. सुमित के भाई अमित और कृष्ण भी उससे अलग रहते हैं. वह अपने माता-पिता के साथ गांव में रहता था.
एएसपी एन पी सिंह ने क्या बोला?
बड़ोली गांव के अमित ने रात 12 बजे सूचना दी कि उसकी माता सावित्री उसके छोटे भाई सुमित के पास रहती है, उसे आशंका है कि उसने माता की हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सुमित को गिरफ्तार कर उससे सख्ती से पूछताछ की. सुमित नशेड़ी है और वह अपनी भांजी की शादी से रात में घर लौटा था. शादी में सुमित का शराब के नशे में झगड़ा हो गया था और घर आने पर मां से झगड़ा हो गया था. पहले माता की पिटाई कर दी और उसके बाद धारदार हथियार से उसका गला रेत कर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- जो हमारा है हमें मिल जाना चाहिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















