बागपत: भाकियू नेता की दबंगई! ट्रैक्टर से गिराया मकान, बुजुर्ग महिला को कुचलने की कोशिश
Baghpat Crime News: बागपत में भाकियू नेता पर एक व्यक्ति का घर गिराने और उसकी मां को जान से मारने के आरोप लगे हैं. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Baghpat News Today: भाकियू संघर्ष मोर्चा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष राममेहर की कथित दबंगई का मामला सामने आया है. आरोप है कि राममेहर ने अपने बेटे के साथ मिलकर ट्रैक्टर से मकान के दरवाजे और दीवार को गिरा दिया, इतना ही नहीं विरोध करने पर आरोपी ने ट्रैक्टर चढ़ाकर वृद्ध महिला को कुचलने की कोशिश की.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों को थाने से जमानत भी दे दी. पुलिस के मुताबिक, इसमें मुकदमे की जो धाराएं लगाई गई हैं, उसमें सात साल से कम सजा का प्रावधान है. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
शिकायतकर्ता ने किया ये दावा
दोघट थाना क्षेत्र के बामनौली गांव निवासी सतेंद्र ने पुलिस को बताया कि 10 मार्च को गांव के राममेहर ने अपने बेटे के साथ ट्रैक्टर से उसके मकान का दरवाजा और दीवार को गिरा दिया था. पीड़ित ने शिकायत में बताया कि विरोध करने पर उसकी वृद्ध मां जगबीरी पर ट्रैक्टर चढ़ाते हुए उसे आरोपियों ने कुचलने का प्रयास किया.
शिकायतकर्ता सतेंद्र ने पुलिस को बताया कि इस दौरान आरोपियों ने वृद्ध महिला को जमीन पर घसीटा और जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के दौरान पीड़ित पक्ष ने वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
नोटिस देकर आरोपी को छोड़ा
पुलिस ने आरोपी और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और थाने से ही उसे धारा 41 के नोटिस पर जमानत पर छोड़ दिया. दोघट थाना इंस्पेक्टर बच्चू सिंह का कहना है कि सतेंद्र की तहरीर पर आरोपी राममेहर और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को नोटिस देकर छोड़ा दिया गया है
दोघट थाना इंस्पेक्टर बच्चू सिंह के मुताबिक, इस मुदकमें में जो धाराएं शामिल हैं, उनमें सजा सात साल से कम की है. इसलिए आरोपी को नोटिस दिया गया है आगे की कार्रवाई अदालत में चलेगी.
मकान को लेकर चल रहा है विवाद
बामनौली गांव के रहने वाले महेंद्र सिंह के सतेंद्र, ब्रजवीर, सुधीर और पवन चार बेटे हैं. ब्रजवीर ने अपने हिस्से की जगह अपने भाई सुधीर, सतेंद्र और पवन को बेचकर उनसे रुपये ले लिए थे. जिसके बाद इस मकान में सतेंद्र अपनी मां जगबीरी के साथ रहने लगा था.
हालांकि ब्रजवीर ने इसके बाद भी अपने हिस्से के मकान को गांव के ही राममेहर को बेच दिया. ब्रजवीर से खरीदने के बाद राममेहर मकान पर कब्जा लेना चाह रहा था, जबकि सतेंद्र इसका विरोध कर रहा था. राममेहर भाकियू संघर्ष मोर्चा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष है.
(बागपत से रंजीव पंडित की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: होली और जुमे पर सियासत के बीच अखिलेश यादव का सीएम योगी पर निशाना, कहा- वो तीसरमार खां हैं...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















