आगरा: परिवार को बंधक बनाकर बच्चों को लगाया गया करंट, पुलिस ने दबंग भाइयों को किया गिरफ्तार
आगरा में मकान मालिक ने चोरी के आरोप में परिवार के पांच सदस्यों को बंधक बना लिया. इतना ही नहीं दबंगो ने परिवार के लोगों को खाना नहीं दिया और बच्चों को करंट लगाया. पुलिस ने आरोपी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

आगरा। ताजनगरी आगरा से एक दिलहदला देने वाला मामला सामने आया है. यहां चोरी के आरोप में एक परिवार के पांच सदस्यों को तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया. इतना ही नहीं पूरे परिवार को बंधक बनाने शख्स ने सभी को यातनाएं भी दीं. भूखा-प्यासा रखने के बाद नाबालिग बच्चों को करंट लगाया गया. दिलदहला देने वाला यह मामला थाना शाहगंज क्षेत्र के खेरिया मोड़ सराय ख्वाजा इलाके का है.
दरअसल पीआरवी 4072 को सूचना मिली थी कि एक परिवार के पांच सदस्यों को अपहरण कर बंधक बनाया गया है. पीआरवी 4072 पर मौजूद कांस्टेबल ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और मनीष जब मौके पर पहुंचे तो नजारा देख हैरत में रह गए. पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई. एक मकान की तीसरी मंजिल पर परिवार के पांच सदस्यों को बंधक बनाया गया था. इनमें पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल थे. जब इन पांचों को पुलिस ने मुक्त कराया तो खौफ की पूरी कहानी से पर्दा उठ गया.
पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि मकान मालिक ने चोरी के आरोप में परिवार के पांच सदस्यों को मकान की तीसरी मंजिल पर बंधक बनाया और फिर उसके बाद बारी-बारी से करंट लगाया गया. भूखा प्यासा रखा, यातनाएं दीं. जब परिवार को मुक्त कराया तो बच्चों के शरीर पर बने जख्म उनके साथ हुए हैवानियत की दास्तां बयां कर रहे थे. रो-रो कर सभी का बुरा हाल था. पुलिस सभी को लेकर चौकी सराय ख्वाजा पर पहुंची. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दबंग मकान मालिक अबरार और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

आगरा में यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ताजनगरी में कई बार दबंगों ने कानून का मजाक उड़ाते हुए गरीब, निराश्रित, बेसहारा लोगों को थर्ड डिग्री दी और उसके बाद जब मामला संज्ञान में आया तो पुलिस ने कार्रवाई की. यह मामला भी बेहद गंभीर है और अधिकारियों के आदेश पर अब दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
कुशीनगर: झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, 6 लोगों को किया गया गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















