शादी टूटने की खबरों के बीच रिलीज हुआ नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण का सॉन्ग Goa Beach-दिखे रोमांस करते हुए
काफी समय से बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की खबरें सुर्खियों में छाई हुई थी

टीवी जगत में पिछले कुछ दिनों से सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)और एंकर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) की शादी की चर्चाएँ खूब शोर मचा रही थी। दोनों की शादी को लेकर फैंस काफी खुश और एक्साइटेड भी थे। लेकिन शादी की खबरों के बीच फैंस का दिल टूट गया क्योंकि अब ये शादी नहीं हो रही है। लेकिन शादी टूटने की खबरों के बीच ऐसे में आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ का नया सॉन्ग 'गोवा बीच' (Goa Beach) कल रिलीज हो गया है। आपको बता दें कि इस गाने को नेहा कक्कड़ के साथ उनके भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने मिलकर गाया है। हाल ही में आदित्य और नेहा इस गाने की शूटिंग के लिए गोवा पहुंचे थे, जहां से उनकी बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी। वहीं इस गाने में नेहा और आदित्य का रोमांस भी नजर आ रहा है। आप भी देखें नेहा और आदित्य का ये गाना...
इसके अलावा ये गाना पहले 10 फरवरी को रिलीज होने वाला था, लेकिन कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम्स की वजह से हो नहीं सका। जिसके बाद ये गाना 11 फरवरी यानि कल के दिन रिलीज किया गया। गाना की रिलीज में देरी की वजह से नेहा कक्कड़ ने अपने फैंस से सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी है।
View this post on Instagram#GoaBeach Out Tomorrow! 11th Feb ️ #SorryForTheInconvenience
आपको बता दें, उदित नारायण (Udit Narayan) ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया। उन्होने कहा, “आदित्य हमारा इकलौता बेटा है। उसकी शादी की अफवाह सही होती तो मैं और मेरी पत्नी खुश होते। लेकिन आदित्य ने हमें इस बारे में कुछ नहीं बताया है।“उदित नारायण ने मीडिया को और फैंस को इस बात की तसल्ली भी करा दी कि, जब भी उनके बेटे की शादी होगी वो इस बात की जानकारी सभी को देंगे। ऐसा कहा जा रहा था कि नेहा और आदित्य इस वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को शादी के बंधन मे बंधेगे। हालांकि, उदित नारायण ने किए इस खुलासे के बाद ये साफ हो गया है कि, ये शादी केवल शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए चली एक चाल थी।
यह भी पढ़ेंः
हार्दिक पंड्या-विराट कोहली और मनीष पांडे की राह पर चल पड़ा है टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी, चुराया 'बाहुबली' की एक्ट्रेस का दिल!Source: IOCL





















