Train Fire: शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन के कोच के ब्रेक में लगी आग, देखें वीडियो
Train Fire: 25 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के ब्रेक में आग लग गई. धुआं उठता देख घबराए कुछ यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

Shane Punjab Express Train Fire: पंजाब के लुधियाना में खन्ना के पास मंगलवार देर शाम दिल्ली जा रही शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के ब्रेक में आग लग गई. आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अमृतसर-दिल्ली ट्रेन के लुधियाना रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद हुई.
चलती ट्रेन में लगी आग
करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद एक कोच के ब्रेक में आग लग गई. धुआं उठता देख घबराए कुछ यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन को चावा-पायल रेलवे स्टेशन पर रोका गया और आग बुझा दी गई.
चावा-पायल रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी आग बुझाते हुए दिखे. आग लगने के बाद कोच का एक शीशा अचानक टूट गया.
VIDEO | Punjab: Fire broke out in brake axle of one the coaches of 12498 Shaan-E-Punjab Express. The train was stopped at Khanna Railway Station and the fire was extinguished. No injury was reported in the incident.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/amliVsiC1K
यात्रियों ने क्या कहा?
ट्रेन में सवार एक यात्री ने बताया कि ट्रेन में पहले आग लग गई थी, मेरी भांजी भगदड़ में गिर गई. कुछ देर बाद ट्रेन का शीशा ब्लास्ट हो गया. सभी लोग इससे डर गए.
एक महिला यात्री ने कहा कि ट्रेन में आ लग गई थी. मैं अमृतसर से आ रही थी. आग की वजह से करीब एक घंटे ट्रेन रुकी रही. ट्रेन में परिवार के साथ जा रहे एक अन्य यात्री ने कहा कि लुधियाना से पानीपत मैं जा रहा था, तभी ट्रेन में आग लग गई. सभी डर गए. यहां करीब एक घंटे रुकी रही.
Surat Singh Khalsa: आठ साल से भूख हड़ताल कर रहे सूरत सिंह खालसा का निधन, जानें- क्या थी उनकी मांग?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















