Jalandhar News: जालंधर के सिविल अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
जालंधर के सिविल अस्पताल में पैर में फैक्चर के बाद भर्ती मरीज के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया, उनका आरोप है कि मरीज को गलत इंजेक्शन लगा दिया गया.

Punjab News: पंजाब के जालंधर के सिविल अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया. मरीज के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. अस्पताल के अंदर तोड़फोड़ की गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से हमारा परिजन सिविल अस्पताल में भर्ती था, और उसके सिर्फ पैर पर दो जगह फैक्चर थे, फिर अचानक उसकी मौत हो गई. हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया और मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया.
परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लगाए आरोप
इस मामले को लेकर मृतक मरीज के रिश्तेदार जसपाल सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को परमजीत को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया था, उसके पैर में दो जगह फैक्चर था, जिसके ऑपरेशन के लिए यह आजकल आजकल कर रहे थे, और आज उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया. हमें समझ नहीं आ रहा की मौत कैसे हो सकती. वही मृतक परमजीत की पत्नी जसविंदर कौर ने कहा कि पैरों में फैक्चर की वजह से उसे बहुत हो रहा था. फिर अस्पताल स्टाफ ने उसे एक इंजेक्शन लगा दिया जिससे परमजीत को घबराहट होने लगी, घबराहट के बारे में जब अस्पताल स्टाफ को बताया गया था उन्होंने एक और इंजेक्शन लगा दिया. दूसरा इंजेक्शन लगने के बाद परमजीत की मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस
परमजीत की मौत के बाद पत्नी जसविंदर कौर ने परिजनों को फोन कर इसकी सूचना दी जिसके बाद परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने अस्पताल स्टाफ से हाथापाई की और अस्पताल में लगी खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले. हंगामे को बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना. वही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिलेगी सिविल अस्पताल में तोड़फोड़ हो रही है. परिजन अस्पताल पर आरोप लगा रहे हैं, उनके आरोपों को लेकर जो कार्रवाई बनती है वो की जाएगी. फिलहाल तनावपूर्व माहौल को शांत करवा दिया गया.
यह भी पढ़ें: Punjab News: मनीषा गुलाटी बनी रहेगी महिला आयोग की चेयरपर्सन, पंजाब सरकार ने वापस लिया फरमान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















