Punjab: बिजली मंत्री की कर्मचारियों से अपील, 'हड़ताल समाप्त कर तुरंत काम पर लौटें'
Punjab News: बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने PSPCL कर्मचारियों से हड़ताल खत्म कर जल्द काम पर लौटने की अपील की है. सरकार ने उनकी मांगें मान ली हैं ताकि जनता को परेशानी न हो.

पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने सोमवार को राज्य की स्वामित्व वाली बिजली कंपनी पीएसपीसीएल के कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी 3 दिन की हड़ताल समाप्त करके तुरंत काम पर लौट आएं. कर्मचारी लंबे समय से लंबित महंगाई भत्ता और पुरानी पेंशन योजना को लेकर हड़ताल पर थे.
बिजली आपूर्ति बनाए रखना जरूरी
हरभजन सिंह ने बताया कि घरों, खेतों और उद्योगों में बिजली का बिना रूके चलना बेहद जरूरी है. अगर हड़ताल ज्यादा दिन तक चली, तो लाखों लोग बिजली से वंचित हो सकते हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा. इसलिए उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने फर्ज को समझें और हड़ताल खत्म कर काम शुरू करें.
राज्य सरकार ने मांगे मानने का दिया आश्वासन
मंत्री ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह गंभीर है और उनके लिए समाधान निकालने की कोशिश कर रही है. 10 अगस्त को पीएसपीसीएल प्रशासन और कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के बीच एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने लगभग सभी मांगों को स्वीकार कर लिया है. इस बैठक की अध्यक्षता मंत्री हरभजन सिंह और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मिलकर की थी.
बैठक में कर्मचारियों की कई मांगें पूरी करने का भरोसा दिया गया. इनमें नए पदों का सृजन, खाली पदों को भरना, एक्स-ग्रेशिया राशि में वृद्धि, नकदी रहित चिकित्सा सुविधाएं, लंबित भत्तों का भुगतान, ग्रिड सबस्टेशन के कर्मचारियों के ओवरटाइम का भुगतान और पेंशन योजना में सुधार शामिल हैं. इसके अलावा, पीएसपीसीएल के कार्यालयों की मरम्मत और रखरखाव का भी वादा किया गया है.
'अब हड़ताल जारी रखना अनुचित'- हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने साफ कहा कि चूंकि कर्मचारियों की अधिकांश मांगें मान ली गई हैं, इसलिए अब हड़ताल जारी रखना न तो उचित है और न ही तर्कसंगत. उन्होंने कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपनी ड्यूटी शुरू करके आम जनता को सुविधा दें और राज्य की बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाएं.
मंत्री ने कहा कि हड़ताल के चलते बिजली कटौती और परेशानी सीधे जनता को प्रभावित करती है. खासकर किसान, व्यापारी और घरेलू उपभोक्ता इससे परेशान होते हैं. इसलिए कर्मचारियों से आग्रह है कि वे जल्द से जल्द काम पर लौटें और जनता के भरोसे को बनाए रखें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















