Ghar Ghar Rozgar Yojana: जानिए क्या है पंजाब की घर-घर रोजगार योजना, जो नागरिकों को बनाएगी आत्मनिर्भर
Punjab Ghar Ghar Rojgar Yojana: पंजाब सरकार ने राज्य के नागरिकों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए घर-घर रोजगार योजना शुरू की है. जिसमें नागरिकों को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी.

Ghar Ghar Rojgar Yojana: देश में बेरोजगारी की समस्या हर दिन बढ़ती जा रही है. नागरिक पढे-लिखे होने के बावजूद भी नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. वहीं नागरिकों की इस परेशानी को देखते हुए पंजाब (Punjab) सरकार ने घर-घर बेरोजगार योजना (Ghar Ghar Rojgar Yojana) शुरू की है. जिसमें शिक्षा प्राप्त कर चुके नागरिकों को रोजगार मिलेगा. योजना का उद्देश्य राज्य के हर नागरिक को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है. अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे पूरी डिटेल दी गई है.
Punjab Ghar Ghar Rojgar Yojana के लाभ
- योजना का लाभ राज्य के बेरोजगार नागरिकों को मिलेगा.
- योजना के तहत नागरिकों को रोजगार देने के लिए टाइम-टाइम पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.
- योजना का उद्देश्य बेरोजगार नागरिकों के जीवन को उज्जवल बनाना है.
- बता दें कि बेरोजगार नागरिक रोजगार पोर्टल पर जाकर नौकरियों की जांच कर सकते हैं और घर घर रोज़गार पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.
- बता दें कि योजना के तहत बेरोजगार नागरिकों को उनकी शैक्षित योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाएगा.
घर-घर रोजगार योजना के जरूरी दस्तावेज
- योजना के लिए आवेदन सिर्फ पंजाब का स्थायी निवासी कर सकता है.
- केवल बेरोजगार युवा ही योजना के पात्र माने जाएंगे.
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षित योग्यता प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
पंजाब घर-घर रोजगार योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- योजना के आवेदन के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- फिर आपके सामने सामने होम पेज खुल जाएगा.
- इस होम पेज पर आपको Click to Registration का ऑप्शन दिखाई देगा. उसपर आपको क्लिक करना है.
- इस क्लिक के बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा.
- यहां आपको Jobseeker को सेलेक्ट करना होगा. जिसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा.
- इस फॉर्म में आप पूछी गई सभी जानकारी को सावधानी से भर दें.
- सभी जानकारी भरने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें. इस तरह आपका आवदेन पूरा हो जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















