पंजाब के सीएम Charanjit Singh Channi ने बताया Arvind Kejriwal को अवसरवादी, कहा- AAP की नजर केवल वोट साधने पर
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी नजर वोट बैंक साधने पर है.

Punjab CM calls Arvind Kejriwal an opportunist: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि वह राज्य में 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले लंबे-चौड़े वादे कर उद्योगपतियों को मूर्ख बना रहे हैं.
चन्नी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को एक अवसरवादी करार देते हुए कहा कि इस तरह का राजनीति से प्रेरित कदम आप संयोजक को पंजाब चुनाव में फायदा नहीं पहुंचाएगा.
सीएम चन्नी ने बताया केजरीवाल को बाहरी -
पंजाब के सीएम चन्नी ने आगे कहा कि बाहरी होने के नाते केजरीवाल का राज्य के विकास और कल्याण से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है और उनकी नजर सिर्फ वोट बैंक पर है चन्नी ने यहां जारी एक बयान में 2022 के पंजाब चुनाव से पहले केजरीवाल द्वारा उद्योगपतियों को किये जा रहे झूठे वादे को लेकर उन पर हमला किया.
ब्रह्म मोहिंद्रा भी बोले केजरीवाल के खिलाफ -
संसदीय कार्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि राज्य ने लालफीताशाही कम करने के लिए एक कानून लागू किया जा चुका है.
उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं आपको (केजरीवाल को) पंजाब लालफीताशाही रोधी अधिनियम,2021 की एक प्रति भेज रहा हूं.’’
वहीं चन्नी ने ये भी कहा कि राज्य में कोई हफ्ता/गुंडा टैक्स नहीं है जैसा कि केजरीवाल ने दावा किया है.
चन्नी ने कहा कि राज्य में कोई ‘ हफ्ता सिस्टम/गुंडा टैक्स’ नहीं है, जैसा कि केजरीवाल ने दावा किया है.
दिल्ली पहुंचे सिद्धू –
इस बीच पंजाब कांग्रेस की परेशानियां कम होती नहीं दिख रही. पंजाब कांग्रेस पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली में कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत और कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल से मिले.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: आरएलडी और सपा के बीच नहीं बन पा रहा तालमेल, जानें क्या है जयंत चौधरी का दांव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















