कौन हैं सोहन सिंह ठंडल? जिन्होंने अकाली दल छोड़ थामा BJP का दामन, इस सीट से लड़ सकते हैं उपचुनाव
Punjab By-Election 2024: पंजाब के होशियारपुर में अकाली दल के बड़े नेता सोहन सिंह ठंडल ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. हालांकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्होंने अकाली दल को क्यों अलविदा कहा है.

Punjab Bypoll 2024: पंजाब में 13 नवंबर को चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसके पहले शिरोमणि अकाली दल (SAD) को तगड़ा झटका लगा है. अकाली दल नेता और पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल (Sohan Singh Thandal) ने होशियारपुर में बीजेपी ज्वाइन कर ली है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि चब्बेवाल विधानसभा सीट से बीजेपी सोहन सिंह को टिकट दे सकती है, क्योंकि यहां से बीजेपी ने अभी तक प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. सोहन सिंह को पंजाब के बीजेपी प्रभारी और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.
ਪੰਜਾਬ ਅੰਦਰ ਭਾਜਪਾ ਹੋਈ ਹੋਰ ਮਜ਼ਬੂਤ, ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਸੀਨੀਅਰ ਆਗੂ ਤੇ ਸਾਬਕਾ ਮੰਤਰੀ ਸ.ਸੋਹਣ ਸਿੰਘ ਠੰਢਲ ਭਾਜਪਾ ਵਿੱਚ ਹੋਏ ਸ਼ਾਮਿਲ। ਪੰਜਾਬ ਪ੍ਰਭਾਰੀ ਸ਼੍ਰੀ ਵਿਜੇ ਰੁਪਾਨੀ ਜੀ ਨੇ ਪਾਰਟੀ ਵਿੱਚ ਸਵਾਗਤ ਕੀਤਾ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਸਾਬਕਾ ਪੰਜਾਬ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸ਼ਵੇਤ ਮਲਿਕ ਜੀ, ਸਾਬਕਾ ਮੰਤਰੀ ਸ਼੍ਰੀ ਸੋਮ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਜੀ, ਜਰਨਲ ਸਕੱਤਰ ਪਰਮਿੰਦਰ ਸਿੰਘ… pic.twitter.com/FWwijNcnJk
— BJP PUNJAB (@BJP4Punjab) October 24, 2024
उधर, पंजाब बीजेपी की ओर से बयान जारी कर कहा गया है, ''बीजेपी पंजाब में और मजबूत हुई है. अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल ने बीजेपी ज्वाइन की है. पंजाब प्रभारी विजय रुपाणी ने उनका पार्टी में स्वागत किया. इस अवसर पर पंजाब बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष एस मलिक, पूर्व मंत्री सोम प्रकाश, महासचिव परमिंदर सिंह बरार समेत बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.''
चार बार विधायक निर्वाचित हुए हैं सोहन सिंह
सोहन सिंह के राजनीतिक करियर की बात करें तो वह पहले भी चब्बेवाल विधानसभा सीट ही प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 2012 में उन्होंने अकाली दल के टिकट से विधानसभा का चुनाव जीता था. इसके पहले 2007, 2002 और 1997 में सोहन सिंह माहिलुर से विधायक रहे हैं. 2014 से 2017 के बीच वह पंजाब के पर्यटन मंत्री भी रह चुके हैं. उन्हें अकाली दल ने 2024 लोकसभा चुनाव में होशियारपुर से टिकट दिया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. सोहन सिंह का नाम विवादों में भी घिरा रहा है.
ये भी पढे़ं- Punjab: ड्रग्स डील करने आई BJP नेता सत्कार कौर गिरफ्तार, हेरोइन और कैश बरामद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















