Punjab: पंजाब में प्रशासनिक फेरबददल, 22 IAS और 8 PCS अफसरों का तबादला, किसे कहां भेजा गया?
Punjab IAS Transfer: पंजाब सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 IAS और 8 PCS अधिकारियों का तबादला किया है. इसमें मंसा, संगरूर और बठिंडा के डिप्टी कमिश्नरों को भी बदल दिया गया.

पंजाब सरकार के द्वारा राज्य में बड़े प्रशासनिक फेरबदल की खबर सामने आई है. इसके तहत बुधवार (20 अगस्त) को 22 IAS और 8 PCS अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है.
इस फेरबदल में तीन जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को भी बदला गया है, जिनमें मंसा, संगरूर और बठिंडा शामिल हैं. माना जा रहा है कि यह बदलाव प्रशासनिक कामकाज में तेजी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है.
कुछ प्रमुख बदलावों के नाम
इस फेरबदल के बाद नवजोत कौर मंसा की नई डिप्टी कमिश्नर होंगी और राहुल चाबा संगरूर के डिप्टी कमिश्नर बनाए गए हैं. वहीं बठिंडा में राजेश धीमान को जिम्मेदारी सौंपी गई है तो मोहम्मद तैयब को सचिव, जेल विभाग बनाया गया है.
गुरप्रीत सिंह खैरा न्याय विभाग के सचिव होंगे, परनीत शेरगिल को राज्य परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है और जसप्रीत सिंह को विशेष सचिव, खाद्य प्रसंस्करण विभाग में भेजा गया है.
कुछ और अहम नियुक्तियां
इस फेरबदल में कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. कुलवंत सिंह को निदेशक, स्थानीय सरकार नियुक्त किया गया है, वहीं शौकत अहमद पर्रे को विशेष सचिव, वित्त और कार्यकारी अधिकारी, पंजाब वक्फ बोर्ड का कार्यभार सौंपा गया है.
इसी तरह गौतम जैन को अतिरिक्त सचिव, कार्मिक बनाया गया और गुलप्रीत सिंह औलख को विशेष सचिव, राजस्व व पुनर्वास विभाग की जिम्मेदारी मिली है. आयुष गोयल को एसडीएम, टप्पा नियुक्त किया गया, जबकि बिक्रमजीत सिंह शेरगिल को अमृतसर नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है.
PCS अधिकारियों का तबादला
आईएएस अधिकारियों के साथ-साथ 8 PCS अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. इनमें इशा सिंगल, सिमरप्रीत, गीतिका सिंह, जीवन जोत कौर और शिवराज सिंह बल जैसे नाम शामिल हैं.
इन अधिकारियों को विभिन्न जिलों और विभागों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, ताकि प्रशासनिक ढांचे में बेहतर समन्वय स्थापित हो सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























