हरियाणा में आज ही हो सकता है नए सीएम का शपथ, मनोहर लाल खट्टर ने दिया इस्तीफा
Haryana Political Crisis: संख्याबल के लिहाज से देखा जाए तो बीजेपी के सामने कोई परेशानी नहीं है. बहुमत के लिए 46 विधायकों का समर्थन चाहिए. बीजेपी के पास 41 विधायक हैं और निर्दलीय साथ हैं.

Manohar Lal Khattar Resigns: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया है. हरियाणा में सरकार का पुर्नगठन होगा. सूत्रों के मुताबिक, नायब सिंह सैनी सीएम बन सकते हैं. आज ही नई सीएम शपथ ले सकते हैं. पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर ही सीएम होंगे. उन्होंने कहा कि सीएम का इस्तीफा राज्यपाल ने स्वीकर कर लिया है. उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार के सभी मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि दोबारा मनोहर लाल खट्टर ही शपथ लेंगें."
बहुत सारे विधायक खट्टर के समर्थन में- सूत्र
खट्टर के इस्तीफे के साथ ही दुष्यंत चौटाला को झटका लगा है. चौटाला कोई फैसला लेते इससे पहले ही बीजेपी ने बड़ा फैसला ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक, बहुत सारे विधायक खट्टर के समर्थन में हैं. सूत्रों की मानें तो चुनाव से ठीक पहले सीएम बदलने का बीजेपी का कोई इरादा नहीं है. हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है.
उपमुख्यमंत्रियों के नाम पर मंथन जारी
सूत्रों के मुताबिक, राज्य में दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. उपमुख्यमंत्रियों के नाम पर मंथन जारी है. एक पंजाबी समाज और एक जाट समाज से डिप्टी सीएम चुने जा सकते हैं. इस बीच 12 मार्च की शाम दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस के विधायकों की बैठक हो सकती है. अभी इसको लेकर समय फाइनल नहीं हुआ है.
लोकसभा चुनाव से पहले जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन टूटने पर कांग्रेस की भी नजर है. इस बीच जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला दिल्ली के असोला में पार्टी नेता दुष्यंत चौटाला के फार्महाउस पहुंचे.
सूत्रों की मानें तो जेजेपी के तीन विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. विधानसभा चुनाव में जेजेपी के 10 नेता विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे. तीन विधायकों के साथ छोड़ने पर जेजेपी के पास सात विधायक बचेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















