Ludhiana Bypoll Result Live: लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में AAP की बंपर जीत, सीएम भगवंत मान बोले- 'साफ संकेत है कि जनता खुश है'
Ludhiana West By-Election Result Live: लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. आप के संजीव अरोड़ा ने 10 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. AAP नेताओं में खुशी का माहौल है.
LIVE

Background
Ludhiana West Bypolls Result Live: पंजाब की राजनीति में अहम मानी जाने वाली लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट पर 14 राउंड की वोटिंग के बाद आप के संजीव अरोड़ा ने जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस के भारत भूषण आशु दूसरे और बीजेपी के जीवन गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे.
लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर 19 जून को मतदान हुए थे. करीब 1.75 लाख मतदाताओं में केवल 51.33 फीसदी लोग ही वोट करने पहुंचे थे. यह विधानसभा चुनाव 2022 की तुलना में करीब 13 फीसदी कम था.
आम आदमी पार्टी (आप) ने इस उपचुनाव में संजीव अरोड़ा (61) को मैदान में उतारा है, जो राज्यसभा सदस्य एवं लुधियाना के उद्योगपति हैं और अपने सामाजिक कल्याण कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं. विपक्षी दल कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु (51) पर दांव लगाया है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी की पंजाब इकाई की कोर कमेटी के सदस्य वरिष्ठ नेता जीवन गुप्ता को मैदान में उतारा है, जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने वकील और लुधियाना बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष परुपकर सिंह घुम्मन को अपना उम्मीदवार बनाया है. मुख्य मुकाबला आप और कांग्रेस के बीच है, लेकिन उपचुनाव के नतीजे इस बात पर भी प्रकाश डालेंगे कि पंजाब में शहरी मतदाताओं के बीच भाजपा का प्रदर्शन कैसा है.
यह अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व की भी परीक्षा होगी क्योंकि उनकी पार्टी लगातार चुनावी हार के बाद खुद को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रही है. जनवरी में आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद यह उपचुनाव कराया गया जिसमें 51.33 प्रतिशत मतदान हुआ.
वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 64 प्रतिशत मतदान हुआ था. उपचुनाव के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में थे. मान ने चुनाव को ‘‘विनम्रता’’ और ‘‘अहंकार’’ के बीच की लड़ाई बताया था. उन्होंने कहा था कि अरोड़ा ‘‘सादगी’’ का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार ‘‘अहंकार’’ के लिए जाने जाते हैं.
Ludhiana West Bypoll Results Live: सीएम भगवंत मान ने जताई AAP की जीत की खुशी
लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में आप की जीत पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुशी जताई है. उन्होंने एक्स पर लिखा, " लुधियाना पश्चिमी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर सभी को बहुत-बहुत बधाइयां. बड़ी लीड से मिली यह जीत इस बात का साफ संकेत है कि राज्य के लोग हमारी सरकार के कामों से बेहद खुश हैं. हम पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए दिन-रात बिना किसी भेदभाव और पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं."
Ludhiana West Bypoll Results Live: संजीव अरोड़ा को बंपर जीत
लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के नतीजों का फाइनल आंकड़ा आ गया है. आप के संजीव अरोड़ा को 10634 वोटों के अंतर से बड़ी जीत मिली है. आप उम्मीदवार ने कुल 35144 वोट हासिल किए तो वहीं कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 24510 वोट मिले हैं. इसके अलावा, बीजेपी उम्मीदवार जीवन गुप्ता के खाते में 20299 वोट आए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























