Ludhiana By-Election Result: लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में AAP ने लहराया परचम, संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराया
Ludhiana West By-Election Result 2025: लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा ने 10637 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु को हराया.

Ludhiana West Assembly By-Election Result 2025: पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने जीत हासिल कर ली है. संजीव अरोड़ा ने अपने सबसे करीब प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 10637 वोटों से हरा दिया.
उपचुनाव में संजीव अरोड़ा को कुल 35179 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के भरत भूषण आशु को 24542 मत प्राप्त हुए. इसके अलावा बीजेपी के जीवन गुप्ता को 20323 वोट मिले, जबकि शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार परोपकार सिंह घुम्मन 8203 वोट हासिल करने में कामयाब रहे.
14 उम्मीदवारों ने आजमाई किस्मत
इस उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे. वोटों की गिनती सोमवार सुबह 8 बजे लुधियाना स्थित खालसा कॉलेज फॉर विमेन में शुरू हुई. वोटों की गिनती का माहौल शुरू से ही रोचक बना रहा, जहां शुरुआती राउंड्स में मतगणना के रुझान तेजी से बदलते रहे.
गुरप्रीत बसी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी सीट
गौरतलब है कि यह उपचुनाव आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बसी गोगी के निधन के कारण कराया गया था. मतदान 19 जून को हुआ था, जिसमें कुल 51.33 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी. यह 2022 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले लगभग 13 प्रतिशत कम है, तब 64 प्रतिशत मतदान हुआ था.
मौजूदा वक्त में राज्यसभा सांसद हैं संजीव अरोड़ा
बता दें कि मौजूदा वक्त में संजीव अरोड़ा राज्यसभा सांसद हैं. कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु 2012 से दो बार इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में आशु को उनके दोस्त से राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बने 58 साल के गोगी ने 7512 वोटों के अंतर से हराया था.
राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने फरवरी में राज्यसभा सदस्य अरोड़ा को उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था. अरोड़ा के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को मैदान में उतारा था. आशु करोड़ों रुपये के खाद्यान्न परिवहन और श्रमिक कार्टेज टेंडर घोटाले में आरोपी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























