Haryana Politics: बीजेपी-जेजेपी में टकराव की वजह से क्या गिर जाएगी खट्टर सरकार? समझिए पूरा गणित
Lok Sabha Elections: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी के बीच मतभेद के संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में क्या बीजेपी जेजेपी का गठबंधन टूटेगा तो बीजेपी की सरकार बनी रही रहेगी, या सरकार गिर जाएगी ये बड़ा सवाल है?

Haryana News: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के बीच चल रही तकरार को लेकर अब प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी-जेजेपी के बीच गठबंधन रहेगा या नहीं, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. ऐसे में चार निर्दलीय विधायकों की प्रदेश बीजेपी प्रभारी बिप्लव देब से मुलाकात ने अब इस मामले को और ज्यादा तूल दे दिया है. तो क्या जेजेपी के बीजेपी से अलग होने पर खट्टर सरकार गिर जाएगी? या फिर बीजेपी जेजेपी से अलग होकर भी सरकार बचाने में कामयाब होगी, जानिए पूरा समीकरण क्या कहता है?
बीजेपी के पास 41 विधायक
हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. सतारुढ़ बीजेपी के पास अपने 41 विधायक है और उनको सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों की जरूरत है ऐसे में अभी सरकार में जेजेपी के 10 विधायक शामिल है. अगर जेजेपी बीजेपी से अलग हो जाती है तो प्रदेश बीजेपी प्रभारी बिप्लव देब से मुलाकात करने वाले 4 विधायक बीजेपी को समर्थन देते है तो उनके पास 45 विधायक हो जाएगा. ऐसे में एक विधायक बीजेपी के पास पहले से ही है क्योंकि गोपाल कांडा पहले ही बिना शर्त के बीजेपी को समर्थन दे चुके है. ऐसे में खट्टर सरकार समर्थन जुटाने में कामयाब हो जाएगी और बीजेपी की सरकार बनी रहेगी.
ये MLAs हो सकते हैं शामिल
हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब से जिन चार विधायकों ने मुलाकात की है वो धर्मपाल गोंदर, राकेश दौलताबाद, रणधीर सिंह और सोमवीर सांगवान है. ये विधायक अगर जेजेपी बीजेपी से अलग होती है तो बीजेपी को समर्थन दे सकते है.
आखिर क्यों हुआ गठबंधन में तनाव?
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब ने उचाना सीट से बीजेपी की प्रेमलता अगला विधायक बताया था. जबकि वर्तमान में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना सीट से विधायक है. ऐसे में चौटाला ने बिप्लब देब के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि किसी के पेट में दर्द है, तो मैं दर्द दवाई नहीं दे सकता. दुष्यंत चौटाला के इस बयान के बाद फिर बिप्लब देब ने उनपर निशाना साधा और कहा कि जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर कोई अहसान नहीं किया है. बदले में उनके विधायकों को मंत्री बनाया गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के संपर्क में अब निर्दलीय विधायक है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















