जालंधर: कॉलेज छात्रों के 2 गुटों के बीच फायरिंग, गोली लगने से 2 छात्र घायल
Jalandhar College Firing: इस घटना में एक व्यक्ति के सीने में गोली लगी है, जबकि दूसरे के कंधे में गोली लगी है. दोनों घायलों को इलाज के लिए जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पंजाब के जालंधर में कॉलेज की प्रधानगी को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया. इस हिंसक झड़प में गोली चलने की घटना की सामने आई है. जानकारी के अनुसार एक गुट के छात्र पेट्रोल पंप के बाहर खड़े थे. इतने में ही दूसरे गुट के छात्र वहां आ गए. देखते ही देखते दोनों गुटों में झगड़ा हुआ जिसमें, एक गुट ने फायरिंग शुरू कर दी.
फायरिंग की घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस घटना में एक व्यक्ति के सीने में गोली लगी है, जबकि दूसरे के कंधे में गोली लगी है. दोनों घायलों को इलाज के लिए जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर पंप कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार पंप परिसर में करीब 10 से 15 राउंड फायर किए गए.
बाल-बाल बचे पंप पर मौजूद कर्मचारी और मालिक
छात्रों के दो गुटों में अचानक हुए इस गोलीकांड में पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान सभी अपनी जान बचाने के लिए भागे. इस घटना में पंप पर मौजूद मालिक और कर्मचारी बाल-बाल बचे हैं. घटना के समय सभी वहां पर मौजूद थे.
फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद
गोलीबारी की यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर देखा जा लोगों और छात्रों को भागते हुए देखा जा सकता है. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस तुरंत वारदात का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंची. वहां पर मौजूद चश्मदीदों से पुलिस ने पूछताछ की.
पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज निकालकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी गई है. पुलिस द्वारा घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















