भारत-पाकिस्तान सीमा पर कम हुआ तनाव, लेकिन पंजाब के इस शहर में जारी रहेगी ये पाबंदी
India Pakistan Ceasefire: यह आदेश वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए एकतरफा पारित किया गया है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, होशियारपुर जिले की सीमा के भीतर इस आदेश को लागू करने के लिए जिम्मेदार होंगे.

India Pakistan Ceasefire: भारत पाकिस्तान की सीमा पर भले ही तनाव कम हो गया हो लेकिन पंजाब के होशियारपुर में अभी भी पाबंदी जारी रहेगी. दरअसल, यहां प्रशासन ने अभी भी ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई है. सीमापार से हो रही फायरिंग और शेलिंग को देखते हुए पंजाब में कई जगह ड्रोन उड़ाने पर बैन लगाया गया था.
होशियारपुर में जिला मजिस्ट्रेट आशिका जैन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए होशियारपुर जिले की सीमा के भीतर ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं.
इन पर लागू नहीं होगा बैन
यह आदेश वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए एकतरफा पारित किया गया है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, होशियारपुर जिले की सीमा के भीतर इस आदेश को लागू करने के लिए जिम्मेदार होंगे. यह आदेश पुलिस, अर्धसैनिक बल, वायु सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों जैसी कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर लागू नहीं होगा.
'ड्रोन से पैदा हो सकता है डर का माहौल'
जारी आदेशों में कहा गया है कि भारत सरकार के विमानन मंत्रालय से प्राप्त आदेशों के अनुसार पंजाब के विभिन्न जिलों में किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा अधिनियम 1968 के तहत 'मॉक ड्रिल' आयोजित की जा रही है. हमारे संज्ञान में आया है कि ड्रोन के माध्यम से भी हमले किए जा सकते हैं और आम जनता द्वारा ड्रोन उड़ाने से जनता में भय का माहौल पैदा हो सकता है, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की संभावना बढ़ जाती है. यह आदेश अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.
वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम के बाद बरनाला के बाजारों में फिर से रौनक लौट आई है. पिछले पांच दिनों से जिले में जारी तनाव और ब्लैकआउट के माहौल से व्यापारी और आम लोग बुरी तरह प्रभावित हो रहे थे.
सामान्य हो रहा जनजीवन
अब युद्धविराम की खबर के बाद शहर में धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य होता नजर आ रहा है. शहर के व्यापारियों ने युद्धविराम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान पंजाब को ही होता है. उनका मानना है कि हर मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए ताकि शांति और सौहार्द बना रहे। हालांकि, पाकिस्तान जैसे देशों को उनकी नापाक करतूतों की सजा देना भी जरूरी है.
(होशियारपुर से कमल की रिपोर्ट)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















