हरियाणा STF की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 शूटर्स विदेशी हथियार के साथ गिरफ्तार
Haryana STF News: हरियाणा STF ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 शार्प शूटरों को विदेशी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. गिरोह गुरुग्राम में अपना वर्चस्व बढ़ाना चाहता था और संगीन वारदातों की योजना बना रहा था.

Lawrence Bishnoi Shooters Arrested: हरियाणा एसटीएफ ने लॉरेंस बिश्नोई (रोहित गोदारा) संगठित गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के 5 मेन शार्प शूटर को विदेशी हथियारों के साथ काबू किया गया. ये आरोपी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. वारदात से पहले ही एसटीएफ ने उन्हें दबोच लिया. उनके पास से 5 विदेशी ऑटोमेटिक पिस्टल व 51 जिंदा कारतूस बरामद हुई हैं.
करीब 5 महीने पहले एसटीएम की गुरुग्राम यूनिट को गुप्त सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई (रोहित गोदारा) गैंग हरियाणा के गुरुग्राम क्षेत्र में अपना वर्चस्व बढ़ाने की योजना बना रहा है. इस गैंग के मुखिया द्वारा सोची-समझी साजिश के तहत गैंग का साइलेंट पार्टनर दिनेश उर्फ दिनु पुत्र अशोक निवासी गांव देवसर जिला भिवानी गुरुग्राम के फर्रुखनगर क्षेत्र में वाई-फाई का काम शुरू करवाया गया है.
अवैध हथियार उपलब्ध कराने में कर रहा था मदद
गैंग के पार्टनर दिनेश उर्फ दिनु द्वारा वाई-फाई के काम की आड़ में गैंग के सदस्यों को फर्रुखनगर में अपने किराये के मकान पर रुकवाता था. उनकी आर्थिक मदद भी करता था. साथ ही अवैध हथियार उपलब्ध कराने में भी मदद कर रहा था. इसी सूचना के आधार पर एसआईटी ने आरोपियों को दबोचने की योजना तैयार की. उनके ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी दिनेश उर्फ दिनु को काबू किया गया. उनके व उनके संगठित गिरोह के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
चार शार्प शूटर पंजाब के अबोहर से भी काबू किए
पुलिस हिरासत अवधि के दौरान आरोपी दिनेश से एक विदेशी पिस्टल व लाइव कार्टेज बरामद किए गए हैं. एसआईटी की पूछताछ में दिनेश उर्फ दिनु ने खुलासा किया कि उनके गिरोह के 4 शार्प शूटर पंजाब के फाजिल्का जिला के अबोहर शहर में रुके हुए हैं. अबोहर क्षेत्र मे गैंग का पार्टनर जगदीश उर्फ जग्गू पुत्र अमीचन्द गांव खांटवा गैंग के सदस्यों को फरारी कटवाने में और आर्थिक सहायता में मदद करता हैं.
संगीन वारदात को देना था अंजाम
इस सूचना के तुरंत बाद एसटीएफ ने अबोहर शहर से चार संदिग्ध व्यक्तियों जगदीश उर्फ जग्गू पुत्र अमिचन्द गांव खांटवा, विष्णु पुत्र दनाराम वासी गांव खांटवा, सागर पुत्र सुरेश वासी गांव पैगाम हाल कौशी जिला मथुरा, प्रदीप पुत्र संजय वासी समसपुर दिल्ली को काबू किया गया. उनके पास से भी 4 विदेशी पिस्टल व 51 जिंदा कारतूस बरामद हुई. अबोहर से काबू बदमाशों ने बताया कि गिरोह के मुखिया के कहने पर हरियाणा, राजस्थान व पंजाब क्षेत्र में संगीन वारदात को अंजाम देना था.
राजेश यादव की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: पंजाब में AAP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इन नेताओं के नाम शामिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















