Haryana: शादी के तीसरे दिन ही भाग गई दुल्हन, साथ ले गई लाखों के जेवरात और दो लाख कैश
अंबाला के विक्रम सिंह की शादी 4 दिसंबर को यमुनानगर की संगीता से हुई थी. लेकिन अचानक 7 दिसंबर की रात को संगीता घर से फरार हो गई. और घर की अलमारी से लाखों रुपए के जेवरात और दो लाख कैश भी ले गई.

Haryana News: हरियाणा में पिछले कुछ महीनों से लुटेरी दुल्हनों के मामले लगातार सामने आ रहे है.ताजा मामला अंबाला जिले से सामने आया है. जहां शादी के तीसरे दिन दुल्हन फरार हो गई. यह लुटेरी दुल्हन अपने साथ लाखों रुपए के जेवरात और घर में रखे दो लाख रुपये भी ले गई. पीड़ित पति ने पुलिस में लुटेरी दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
अंबाला जिले के सलौला गांव के रहने वाले विक्रम सिंह की शादी 4 दिसंबर को यमुनानगर जिले के राजपुर निवासी संगीता से हुई थी. दोनों परिवारों ने बड़े चाव से दोनों की शादी करवाई थी. लेकिन अचानक 7 दिसंबर की रात को संगीता घर से फरार हो गई. पति विक्रम ने जब सुबह उठकर देखा तो उसे संगीता घर में कही दिखाई नहीं दी और घर की अलमारी से लाखों रुपए के जेवरात और घर में रखे हुए दो लाख रुपये नकद भी गायब थे. विक्रम ने गायब हुए जेवरात की कीमत 3 लाख के करीब बताई है.
वहीं विक्रम का कहना है कि उसकी शादी संगीता की रजामंदी से हुई थी. शादी के बाद वो अपने परिजनों से फोन पर अक्सर बातें करती थी. पीड़ित विक्रम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रेवाड़ी में लुटेरी दुल्हन पहुंची थी सलाखों के पीछे
कुछ महीने पहले हरियाणा के रेवाड़ी से भी लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया था. जहां तीन बार शादियां कर चुकी लुटेरी दुल्हन ने जब चौथे दुल्हे को अपना शिकार बनाने की कोशिश की तो युवक की सूझबूझ से लुटेरी दुल्हन के काले कारनामों का खुलासा हो गया वो ठगी का शिकार होने से बच गया और उसने लुटेरी दुल्हन को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. बाद पता चला कि शादी के समय बताया गया उस दुल्हन का नाम और परिवार के लोग सभी फर्जी थे. महिला पंजाब के लुधियाना की रहने वाली थी.
यह भी पढ़ें: Karnal crime: हरियाणा की बहादुर बेटी, कंबल में लपेटकर ले जाने लगा किडनैपर तो 9 साल की बच्ची ने बदमाश का किया ऐसा हाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























