Haryana Politics: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने की खबरों पर सीएम खट्टर ने लगाया विराम, कही ये बड़ी बात
Haryana Politics: सीएम खट्टर ने BJP-JJP के गठबंधन टूटने की खबरों पर विराम लगाया है. साथ ही निर्दलीय विधायकों की BJP प्रभारी से मुलाकात को लेकर कहा कि पार्टी संगठन के नेता अपनी-अपनी बैठक करते रहते हैं.

Haryana News: पिछले कई दिनों से हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन टूटने की खबरों पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विराम लगा है. उन्होंने कहा कि जेजेपी के साथ गठबंधन है और जारी रहेगा, गठबंधन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. जेजेपी के साथ गठबंधन लोकहित में किया गया था और अब हम जेजेपी के साथ गठबंधन में अच्छी तरह से सरकार चला रहें हैं.
निर्दलीय विधायकों पर मुलाकात पर भी बोले सीएम
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देब की निर्दलीय विधायकों से मुलाकात पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रभारी विप्लव देव से पार्टी संगठन के नेता अपनी-अपनी बैठक करते रहते हैं. संगठनात्मक बातें अलग होती हैं और सरकार चलाना अलग विषय होता है.
सीएम खट्टर ने कहा कि सरकार सही दिशा में काम कर रही है और इसके लिए सहयोगियों से भी समय-समय पर बैठकें होती रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रभारी संगठन की मजबूती को लेकर काम कर रहे है. वहीं सीएम खट्टर ने बिप्लब देब के साथ मुलाकात अपनी मुलाकात को लेकर कहा कि हमारी तमाम मुद्दों पर बातें हुई और आगामी चुनावी की रणनीति को लेकर भी बातचीत की गई.
किसानों के मुद्दे पर ना हो राजनीति
सीएम खट्टर ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि किसानों को लेकर कई नेता और संगठन राजनीति करते है. किसानों के मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. हमारी सरकार ने किसानों को लेकर हमेशा साकारात्मक कदम उठाए है. उन्होंने कहा कि हमारे सरकार को लेकर हमेशा भ्रम फैलाया जाता है कि हम किसानों के बारे में नहीं सोचते जबकि जितना हमारी सरकार सोच रही है उनका शायद केंद्र या किसी राज्य सरकार ने नहीं सोचा होगा.
सीएम खट्टर ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वो किसी के बहकावे में ना आए, शांतिपूर्ण ढंग से कोई भी अपनी बात हमारी सरकार के सामने रख सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















