Lok Sabha Elections:'हमारे साथ भगवान श्रीकृष्ण हैं और BJP के साथ....', कुरुक्षेत्र में सत्तारूढ़ पार्टी पर बरसे अरविंद केजरीवाल
Haryana Lok Sabha Elections: अरविंद केजरीवाल ने आप के प्रत्याशी सुशील गुप्ता के समर्थन में कुरुक्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

Haryana News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महाभारत का जिक्र करते हुए कहा, ''कुरूक्षेत्र की भूमि पवित्र है और हमारे साथ भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) हैं. यह धर्म और अधर्म की लड़ाई है और हमारे साथ धर्म है और बीजेपी के साथ अधर्म है. कुरूक्षेत्र में तो ऐतिहासिक धर्मयुद्ध लड़ा गया था.'' केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी कहती है कि इस बार हमारी 370 सीटें आ रही हैं पता नहीं कौन उनको वोट देने जा रहा है आप तो नहीं दे रहे हैं.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, ''इस बार संसद के अंदर अपना आदमी को चुन कर भेजो. बीजेपी का कोई भी नेता किसानों और व्यापारियों की आवाज़ नहीं उठाता है. बीजेपी कहती है कि इस बार हमारी 370 सीटें आ रही हैं पता नहीं कौन उनको वोट देने जा रहा है आप तो नहीं दे रहे हैं. मैं हाथ जोड़ कर और आपके पांव छूकर आपके वोट मांगता हूं. इस बार के चुनाव में एक तरफ देशभक्त हैं और एक तरफ अंध भक्त है और सारे देशभक्त हमारे साथ हो जाएं. ''
हमारे साथ भगवान कृष्ण - केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा, ''कुरूक्षेत्र की भूमि पवित्र है और हमारे साथ भगवान श्रीकृष्ण हैं. यह धर्म और अधर्म की लड़ाई है और हमारे साथ धर्म है और बीजेपी के साथ अधर्म है. कुरूक्षेत्र में तो ऐतिहासिक धर्मयुद्ध लड़ा गया था. ये धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है. कौरवों के पास क्या कुछ नहीं था? सारी शक्ति थी, सारा धन-धान्य था.
जनता तय करेगी वह किसके साथ- केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी कुरुक्षेत्र की रैली में पहुंचे जहां से आप के सुशील गुप्ता उम्मीदवार हैं. केजरीवाल ने आगे कहा, ''पांडवों के पास क्या था? भगवान श्री कृष्ण उनके पास थे. आज हमारे साथ क्या है? भगवान श्री कृष्ण हमारे साथ हैं. उनके (भाजपा) पास सबकुछ है. आप लोगों को तय करना है कि आप धर्म के साथ हैं या अधर्म के साथ हैं."
Source: IOCL





















