Chandigarh School, Colleges Re-opening: चंडीगढ़ में एक फरवरी से 10वीं, 12वीं के स्कूल खुलेंगे, कोचिंग सेंटर्स भी 50% क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे
Chandigarh school and colleges to re-open from 1st February: चंडीगढ़ के स्कूल और कॉलेज 01 फरवरी से खुल जाएंगे. पात्र व्यक्ति वैक्सीनेशन के बिना एंट्री नहीं पाएंगे. जानें और कौन से नियम हुए हैं लागू.

देशभर में कोविड केसेस में कुछ कमी आने से कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज फिर से खोले जा रहे हैं. जहां कई स्टेट अभी भी स्कूल कॉलेज खोलने के पक्ष में नहीं हैं वहीं कुछ ने ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने की घोषणा कर दी है. इसी क्रम में महाराष्ट्र के बाद नाम जुड़ा है चंडीगढ़ का. यहां भी 01 फरवरी से स्कूल और कॉलेज में ऑफलाइन क्लासेस शुरू कर दी जाएंगी. फिलहाल केवल कक्षा दस से बारह के लिए स्कूल खुल रहे हैं.
चूंकि कोविड का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए स्कूल और कॉलेज खोले तो जाएंगे पर इस दौरान कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा. स्कूल और कॉलेज में छात्रों से लेकर स्टाफ और टीचर तक जो भी वैक्सीनेशन करवाने के लिए पात्र है उसे बगैर वैक्सीनेशन के कैम्पस में प्रवेश नहीं मिलेगा.
क्या-क्या खुलेगा और कहां लगेंगी पाबंदियां –
- स्कूल ऑफलाइन क्लासेस केवल कक्षा दस और बारह के छात्रों के लिए शुरू कर सकते हैं.
- स्कूल आने की इच्छा रखने वाले छात्रों को अपने अभिभावकों से कंसेंट लाना जरूरी होगा.
- सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऑफलाइन क्लासेस 01 फरवरी से शुरू कर सकते हैं.
- वे छात्र जो 15 से 18 वर्ष की आयु के हैं और ऑफलाइन क्लासेस में आना चाहते हैं उनका कम से कम एक वैक्सीन का डोज़ लेना अनिवार्य है. उसके बाद ही वे कक्षा में आ सकते हैं.
- कोचिंग इंस्टीट्यूट्स 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं पर यहां भी वैक्सीनेशन वाला नियम सख्ती से लागू किया जाएगा.
- कोचिंग सेंटर्स के अलावा जिम और हेल्थ सेंटर्स भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















