अमृतसर में पुलिस चौकी के पास जोरदार धमाका, हथगोले के इस्तेमाल से इनकार, जानें- पुलिस आयुक्त ने क्या कहा?
Amritsar Blast: अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर के मुताबिक पुलिस चौकी के पास घमाके का असर ना के बराबर है. पहली नजर में ऐसा नहीं लगता कि विस्फोट हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Amritsar Blast News: पंजाब के अमृतसर में एक बार फिर पुलिस चौकी के पास जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. धमाका इतना तेज था कि उसके बाद से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. यह मामला पंजाब के अमृतसर जिले में फतेहगढ़ चूरियां रोड बाईपास की है. यहां पर इस्तेमाल नहीं की जा रही पुलिस चौकी के पास सोमवार शाम को 'धमाके जैसी' आवाज सुनी गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.
अमृतसर पुलिस ने हथगोले के धमाके से इनकार करते हुए कहा कि घटना की जांच जारी है. वहीं, अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी धमाके की सूचना मिलने के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे.
पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह आवाज हथगोले के धमाके के कारण नहीं हुई होगी, लेकिन पुलिस इस आशंका को पूरी तरह से खारिज नहीं कर रही है.
अमृतसर पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा,"घमाके का असर ना के बराबर है. पहली नजर में ऐसा नहीं लगता कि विस्फोट हुआ है.' हालांकि, हम आवाज आने के कारण का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस मामले में किसी भी तरह की अफवाह न फैलाई जाए."
नवंबर 2024 के बाद धमाके की 10वीं घटना
एचटी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में नवंबर 2024 के बाद से पुलिस के ठिकानों को हिलाकर रख देने वाले धमाकों की श्रृंखला में यह 10वीं ऐसी घटना है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोटक उपकरण फ्लाईओवर से फेंका गया. घटनास्थल से एक ग्रेनेड ट्रिगर भी बरामद किया गया है.
बता दें कि 9 जनवरी को फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास से लगभग 2 किलोमीटर दूर गुमटाला पुलिस चौकी पर विस्फोट हुआ था. शुरुआत में पुलिस ने इसे कार के रेडिएटर के फटने से होने वाला विस्फोट बताया था, लेकिन पंजाब पुलिस के एसएसओसी, अमृतसर ने इसे ग्रेनेड हमला बताया और दावा किया कि उन्होंने पाक-आईएसआई समर्थित नार्को-टेरर मॉड्यूल को नष्ट कर दिया है.
इस मॉड्यूल को कथित तौर पर अमेरिका में रहने वाले हरप्रीत सिंह, जिसे हैप्पी पासियन के नाम से भी जाना जाता है. कुख्यात अमेरिकी ड्रग तस्कर सरवन भोला की देखरेख में संचालित है. गुमटाला पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला में पुलिस ने अभी तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के करीबी परगट सिंह के घर पर फायरिंग से दहशत, पुलिस ने शुरू की जांच
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















